TONK // अग्रवाल समाज की 70 प्रतिभाये सम्मानित

TONK // अग्रवाल सेवाकर्मी संगठन टोंक के तत्वावधान मे एक निजी होटल पर प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया

TONK
TONK

टोंक में अग्रवाल सेवाकर्मी संगठन टोंक के तत्वावधान मे एक निजी होटल पर प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम संयोजक नरेन्द्र जैन ने बताया कि समारोह मे अग्रवाल समाज के कक्षा 10,12,स्नातक, स्नातकोत्तर कक्षाओ मे 80% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले तथा NEET, IIT,JAT आदि प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से चयनित होने वाले 70 छात्र छात्राओ को सम्मानित किया गया। प्रत्येक वर्ग मे सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली 12 प्रतिभाओ को Daimond of the year की उपाधी से नवाजा, उन्हे कार्यक्रम मे अलग से मंच पर बिठाकर विशेष सम्मान प्रदान भी किया गया।

TONK
TONK

कार्यक्रम के मुख्य अतिथी सरोज बंसल जिला प्रमुख, अध्यक्षता मुरारी लाल सिंहल,विशिष्ठ अतिथी डा. अमित गुप्ता उपनिदेशक सहादत अस्पताल टोंक, डा.हिमांशु मित्तल जिला क्षय रोग अधिकारी, डा.चेतन जैन उप नियंत्रक सहादत अस्पताल, राजीव बंसल उपाध्यक्ष एवं सुनिल जैन रहे। संगठन की अध्यक्षा पदमा जैन द्वारा अपने स्वागत उद्बोधन मे बताया कि अग्रवाल समाज के अधिकारी कर्मचारीयो का यह संगठन गत 30 वर्षो से प्रतिभा सम्मान समारोह के नाम से टोंक की प्रतिभाओ को निखारने का कार्य कर रहै है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथी जिला प्रमुख सरोज बंसल ने कहा कि अभी तक आपने प्रथम मुकाम प्राप्त किया है, इस सफलता को चिरस्थायी रखते हुये जीवन पथ पर आगे बढ़ना है,

जातिवादी व्यवस्था से ऊपर उठकर समाज हित व देश हित मे कार्य करने की नसीहत प्रदान की। कार्यक्रम के अध्यक्ष मुरारी लाल सिंहल द्वारा सभी संगठन के इस प्रयास को सराहते हुये सभी प्रतिभाओ को सामाजिक क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य करने का आह्वान किया। कार्यक्रम मे संगठन के उपाध्यक्ष सुरेश गुप्ता, मंत्री मीनाक्षी जैन, कोषाध्यक्ष घनश्याम जैन, जिला विज्ञान अधिकारी सुशील कुमार जैैन, सेन्ट्रल काॅपरेटिव बैक के शाखा प्रबंधक मनोज गुप्ता , नगेश गुप्ता, ताराचंद जैन, ज्ञानचंद जैन, राजेश सिंघल, महेश गर्ग, कन्हैया जैन,रेखा जैन, पूर्ती जैन सहित प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओ के परिवारजन उपस्थित रहै।

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://x.com/rajsthan1573

टोंक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट

BIKANER\\नापासर में आज बिजली समस्याओं को लेकर स्थानीय लोगों ने जोरदार आवाज़ उठाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *