TONK // वर्ष 2025 की बनौं चैम्पियन लीग का शुभारंभ

TONK

TONK // एयु स्मॉल फाईनेंस बैकं के द्वारा वर्ष 2025 की बनौं चैम्पियन लीग का शुभारंभ

TONK
TONK

टोंक में अम्बेडकर खेल स्टेडियम में एयु स्मॉल फाईनेंस बैकं के द्वारा वर्ष 2025 की बनौं चैम्पियन लीग का शुभारंभ मुख्य अतिथि अध्यक्ष रेल लाओ संघर्ष समिति, अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अकबर खान एंव समाजसेवी कमल ने विधिवत रूप से शुभारंभ किया ।

इस अवसर पर अकबर खान ने अपने संबोधन में कहा कि‌ इन नन्हे मुन्ने बच्चों में से ही एक बच्चा राष्ट्रीय स्तर पर एक दिन ज़रूर पहुँचेगा व अपने दे राज्य व जिले का नाम रोशन करेगे। उन्होंने कहा कि बच्चों को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने का कार्य आज एयू बैंक कर रहा यह टोंक जिले के लिए बड़ी खुशी की बात है। इस तरह के आयोजन होते रहना चाहिए । समारोह में ब्रांच मैनेजर प्रेम प्रकाश शर्मा , समाजसेवी कमल जैन , शेखर जड़ियाँ , हरीओम राणा, कोच हरीराम जाट आदि उपस्थित रहें।

https://x.com/rajsthan15735

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

टोंक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट

RAJSAMAND// संयुक्त महारजिस्ट्रार एवं निदेशक मल्लिक ने आगामी जनगणना को लेकर ली तैयारी बैठक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *