TONK // जिला प्रमुख सरोज बसंल ने सेवा पर्व पखवाडा अन्तर्गत ग्रामीण सेवा शिविर में लाभार्थियों को पट्टा विवरण किया

टोंक जिला प्रमुख सरोज बसंल ने पंचातय समिति टोंक में ग्राम पंचायत छान एवं भरनी में सेवा पर्व पखवाडा अन्तर्गत ग्रामीण सेवा शिविर का शुभारंभ किया। जिला प्रमुख सरोज बसंल ने सेवा शिविर का शुभारंभ कर सभी ग्रामीणों को कहा कि आप अपने नामान्तकरण में शुद्धिकरण, बटवारा नामा नामान्तकरण, मूलनिवास/जाति प्रमाण पत्र, गैर खातेदारी से खातेदारी प्रकरण खाध विभाग के राशनकार्ड, खाध सुरक्षा, सामाजिक पेशन, आधार कार्ड बनवाना आदि कार्या के लिए तहसील/उपखण्ड मुख्यालय पर जाना होता है जिससे आमजन का समय एवं पैसा खर्च होता है।

ग्रामीणों की इन समस्याओं को देखते हुए इस शिविर में समस्त कार्य किये जायेगें जो एक ही छत के नीचे सभी कार्य हो राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के दिन उपलक्ष में आमजन की समस्याओं का निराकरण सेवा के रूप मे करने हेतु सेवा पर्व पखवाडा अन्तर्गत ग्रामीण सेवा शिविर आयोजित किये जा रहे है। अतः सभी लोग अधिक से अधिक शिविर में भाग लेवे जिससे उनकी समस्याओं का सामाधान हो सके। बसंल ने कहा कि शिविर में राजस्व, गामीण विकास, पंचायती राज, वन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, पशुपालन, उर्जा, कृषि, आयोजना, जिला अग्रणी बैंक, जनजातीय एवं क्षेत्री विकास, खाध, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, महिला एवं बाल विकास, श्रम, आपदा प्रबन्धन एवं सहायता एवं जन संसाधान विभाग से संबंधित समस्त कार्य किये जा रहे है। शिविर में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आमजन से प्राप्त प्रार्थना पत्र अभ्यावेदनों को शिविर में ही निस्तारण करे ताकि परिवादी को लाभ मिल सके।

शिविर प्रभारी मानवेन्द्र जायसवाल तहसीलदार टोंक ने अवगत कराया कि ग्राम पंचायत छान द्वारा शिविर में 30 पट्टे दिये गये, राजस्व विभाग द्वारा 05 बटवारा नामा प्रकरणों का निस्तारण किया गया, पशुपालन विभाग की मंगला पशु बीमा योजना में 08 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित मुकेश बैरवा, धर्मलाल गुर्जर, बन्नालाल बैरवा, ममता पाचांल को पट्टा वितरण एवं बजरंग जाट, गीता देवी सैनी, प्रेम देवी जाट, रतनी चौधरी, लादू जाट का बटवारा नामा आदेश तथा मंजू कंवर, लाली देवी माली, सीता देवी, विमला देवी, बरजी, कमला देवी रीना देवी, तारा देवी को मंगला पशु बीमा योजना के पत्र वितरित किये गये। शिविर प्रभारी सविता राठौड विकास अधिकारी पंचायत टोंक ने अवगत कराया कि ग्राम पंचायत भरनी द्वारा शिविर में 26 पट्टे दिये गये। जिला प्रमुख सरोज बसंल द्वारा कैम्प में उपस्थित प्रधान मीणा, रामसिंह मीणा, प्रभुलाल बैरवा, कमलेश देवी मीणा, मेवाराम कीर, रामस्वरूप मीना, बनवारी लाल बैरवा, टीना देवी मीणा को पट्टे वितरित किये गये। भरनी कैंप के दौरान जिला प्रमुख एवं अधिकारी गणों द्वारा पौधारोपण किया गया,
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
टोंक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट
RAJSAMAND// स्वच्छता रैली से दिया संदेश, जिला प्रमुख ने दिखाई हरी झंडी