TONK // ग्रामीण एवं शहरी सेवा शिविरों के तहत जिला मुख्यालय के नगर परिषद सभागार में आयोजित शिविर

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में गुरुवार से शुरु हुए ग्रामीण एवं शहरी सेवा शिविरों के तहत जिला मुख्यालय के नगर परिषद सभागार में आयोजित शिविर का जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने निरीक्षण किया। इस दौरान जिला प्रमुख सरोज बंसल एवं जिलाध्यक्ष चन्द्रवीर सिंह चौहान भी मौजूद रहे। जिला कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान लाभार्थियों की समस्याओं के समाधान एवं सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से आमजन को लाभांवित करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर परिषद आयुक्त को कहा की राज्य सरकार की मंशा अनुरुप शिविरों से कोई भी व्यक्ति निराश नही लौटे। जिला कलेक्टर ने एक एक स्टॉल पर जाकर कार्मिकों से उनके द्वारा किये जा रहे कामों की प्रगति की जानकारी ली साथ ही उन्हें आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के पश्चात जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियेां ने 5 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री स्वंय निधि योजना के तहत दस हजार रुपये, 10 कृषि भूमि के पट्टे एवं प्रधानमंत्री आवास योजना में 10 लाभार्थियों को पचास हजार रुपये की स्वीकृति पत्र दिए। प्रभारी सचिव, निवाई-पीपलू विधायक एवं जिला कलेक्टर ने बांटे पट्टे
नगर पालिका निवाई में आयोजित शहरी सेवा शिविर का जिले की प्रभारी सचिव अर्चना सिंह, निवाई-पीपलू विधायक रामसहाय वर्मा एवं जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने निरीक्षण कर नगर पालिका के अधिकारियों एवं कार्मिकों को अधिकाधिक पात्र लाभार्थियों को सरकार की योजनाओं का लाभ देने के निर्देश दिए तथा पात्र लोगों को आवासीय पट्टे सौंपे। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी निवाई रामकरण सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष दिलीप ईसरानी एवं अधिशाषी अधिकारी मनोहर लाल जाट मौजूद रहें।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
टोंक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट
BARAN // अटरू में सम्पन्न हुई खेल प्रतियोगिता, 582 खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा