TONK // ब्रह्माकुमारीज़ राजयोग भवन में अलौकिक जन्मोत्सव

TONK

TONK // बीके मदन भाई और बीके कस्तूरी माताजी का अभिनंदन समारोह

TONK
TONK

टोंक में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के राजयोग भवन में अलौकिक जन्मोत्सव अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। यह आयोजन बीके मदन भाई और बीके कस्तूरी माताजी के जन्म दिवस के अवसर पर किया गया, जो पिछले 20 वर्षों से संस्थान से जुड़कर गृहस्थ जीवन में रहते हुए पवित्रता के पथ पर अग्रसर हैं।

TONK
TONK

https://x.com/rajsthan15735

समारोह में सेवा केंद्र प्रभारी बीके अपर्णा दीदी ने कहा कि ईश्वरीय प्राप्तियों के लिए गृह त्याग से अधिक मनोविकारों का त्याग जरूरी है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में परिवार और रिश्तों में विकृतियां आ रही हैं, ऐसे में ईश्वरीय ज्ञान और सहज राजयोग से व्यक्ति स्वयं को सशक्त बनाकर परिवार और समाज को एकजुट कर सकता है।

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

बीके ऋतु दीदी ने कहा कि राजयोग से हर परिस्थिति में स्वयं को संतुलित बनाया जा सकता है। कार्यक्रम में बीके मदन भाई ने देवली, निवाई, बनेठा, रानोली सेवा केंद्र की प्रभारी दीदियों व अन्य ब्रह्माकुमारी बहनों का पुष्पमाला व सोल ओढ़ाकर अभिनंदन किया और आभार व्यक्त किया। समारोह में बड़ी संख्या में संस्थान से जुड़े सदस्य मौजूद रहे।

https://www.instagram.com/thechanakyatvrajasthan15/

टोंक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट

TONK // टोंक में भाजपा की कार्यशाला आयोजित

BARAN // कोटा में सट्टेबाजी का बड़ा खुलासा, 27 गिरफ्तार

BARAN // सशक्त बारां अभियान में दिव्यांगजनों को मिले सहायक उपकरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *