TONK // बीके मदन भाई और बीके कस्तूरी माताजी का अभिनंदन समारोह

टोंक में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के राजयोग भवन में अलौकिक जन्मोत्सव अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। यह आयोजन बीके मदन भाई और बीके कस्तूरी माताजी के जन्म दिवस के अवसर पर किया गया, जो पिछले 20 वर्षों से संस्थान से जुड़कर गृहस्थ जीवन में रहते हुए पवित्रता के पथ पर अग्रसर हैं।

समारोह में सेवा केंद्र प्रभारी बीके अपर्णा दीदी ने कहा कि ईश्वरीय प्राप्तियों के लिए गृह त्याग से अधिक मनोविकारों का त्याग जरूरी है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में परिवार और रिश्तों में विकृतियां आ रही हैं, ऐसे में ईश्वरीय ज्ञान और सहज राजयोग से व्यक्ति स्वयं को सशक्त बनाकर परिवार और समाज को एकजुट कर सकता है।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बीके ऋतु दीदी ने कहा कि राजयोग से हर परिस्थिति में स्वयं को संतुलित बनाया जा सकता है। कार्यक्रम में बीके मदन भाई ने देवली, निवाई, बनेठा, रानोली सेवा केंद्र की प्रभारी दीदियों व अन्य ब्रह्माकुमारी बहनों का पुष्पमाला व सोल ओढ़ाकर अभिनंदन किया और आभार व्यक्त किया। समारोह में बड़ी संख्या में संस्थान से जुड़े सदस्य मौजूद रहे।
https://www.instagram.com/thechanakyatvrajasthan15/
टोंक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट
TONK // टोंक में भाजपा की कार्यशाला आयोजित
BARAN // कोटा में सट्टेबाजी का बड़ा खुलासा, 27 गिरफ्तार
BARAN // सशक्त बारां अभियान में दिव्यांगजनों को मिले सहायक उपकरण