Tonk// हाउसिंग बोर्ड में  चोरों द्वारा 27 लाख रूपये की गयी चोरी , पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन 

tonk

Tonk// हाउसिंग बोर्ड में  चोरों द्वारा 27 लाख रूपये की गयी चोरी , पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

tonk
tonk

टोंक शहर के हाउसिंग बोर्ड में अज्ञात चोरों द्वारा मकान से 27 लाख रूपये नकद जाने एवं पांच दिन बाद उसी मकान से दोबारा चोरी हो जाने की मांग को लेकर पीड़ित हेमन्त कुमार चावला निवासी गांधी पार्क टोंक हाल निवासी 3/8 हाउसिंग बोर्ड कालोनी ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। पीड़ित हेमन्त कुमार चावला ने बताया कि 12 जनवरी की रात्रि के समय हाउसिंग बोर्ड मकान नं 3/8 से 27 लाख रू. अज्ञात चोरों द्वारा मकान के सभी ताले तोडक़र रोशन दान तोडक़र मकान में घुसकर आलमारी से 27 लाख कि नकदी चोरों द्वारा चोरी करके ले गए और साथ ही कैमरे की डीवीआर भी निकालकर ले गए। घटना की सूचना प्रार्थी को मकान में सफाई करने वाले ने दी। प्रार्थी ने जाकर देखा तो मकान के उपर से नीचे तक सभी ताले टूटे हुवे थे। सामान बिखरा हुआ था और चोरी में लिये गए सरिये पेचकस मोके पर पड़े हुए थे।

इस सम्बंध में प्रार्थी ने सम्बन्धित थाना पुरानी टोंक में सूचना दी। प्रार्थी ने 17 जनवरी को दोबारा इसी मकान के अज्ञात चोरों द्वारा ताले तोड़ दिये गए तथा दो मोबाइल 1 पॉवर बैंक चोर चोरी करके ले गए। इसकी सूचना सम्बन्धित थाना पुरानी टोंक में प्रार्थी द्वारा दे दी गई, मोबाइल का बिल एवं केमरों की फुटेज भी प्रार्थी द्वारा दे दी गई है। इसी गली में प्रार्थी के मकान में चोरी होने के 1 दिन पूर्व 11 जनवरी की रात्रि को राम गोपाल टाटावत के मकान में से चोरों द्वारा जेवरात व नकदी कुल 10 लाख रू. की चोरी की गई। प्रार्थी के मकान में 2 बार चोरी होने और उसी गली में एक दिन पहले रात्रि में चोरी होने के कारण कॉलोनी में भय का माहोल बन गया है।

 

प्रार्थी काफी परेशान हो चुका है, प्रार्थी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है, परिवार की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। उन्होने अज्ञात चोरों को जल्द से जल्द पकडक़र प्रार्थी की राशि बरामद कराई जाए । ज्ञापन देने वालो में रामस्वरूप चावला,रामसहाय चावला , राजेश चावला, निखिल, अनुप तसेरा, बुद्धिप्रकाश, चांदमल, कमलेश चावला, सूरजमल और कन्हैयालाल आदि मौजूद थे

टोंक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट

https://chankyanewsindia.com/

https://chanakyanewsindiarajasthan.com/

https://x.com/rajsthan15735

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *