TONK // टोंक में इंद्रध्वज महामंडल का समापन विश्वशांति महायज्ञ व रथयात्रा के साथ

TONK

TONK // आचार्य वर्धमान सागर महाराज के ससंघ सानिध्य में इंद्रध्वज मंडल विधान व क्षमावाणी पर्व

TONK
TONK

टोंक में आचार्य वर्धमान सागर महाराज के संघ सानिध्य में दशलक्षण पर्व तथा इंद्रध्वज मंडल विधान की पूजन संपन्न हुई । रविवार को सभी इंद्र द्वारा विश्वशांति हेतु हवन किया गया । हवन के पश्चात आदिनाथ जिन मंदिर नसिया से श्रीजी रथयात्रा नगर के प्रमुख मार्ग होते हुए बड़ा तख्ता दिगंबर जैन मंदिर पहुंची।

वहां से रथ यात्रा का समापन नसिया मंदिर में हुआ। इंद्र ध्वज मंडल विधान की धर्मसभा में आचार्य ने बताया कि इंद्र ध्वज विधान की पूजन संपन्न हुई आप ऐसे भाव परिणाम बनावे कि हम देवगति में जाकर साक्षात अकृत्रिम जिनालयों की पूजन करें। इस इंद्रध्वज विधान में 458 जिनालयों में 108 प्रतिमाएं 500 धनुष अर्थात 2000 फीट की प्रतिमाएं विराजित है।

TONK
TONK

राजेश पंचोलिया अनुसार आचार्य ने आगे बताया कि संत समागम सानिध्य में संस्कारों से विधान से अर्जित पुण्य अनेक जन्मों तक रहता है। इसके पहले दीक्षा गुरु आचार्य धर्म सागर जी संघ सानिध्य में सन 1970 के चातुर्मास के बाद सन 1971 में पंचकल्याणक हुआ था। प्रथमाचार्य चारित्रचक्रवर्ती शांतिसागर महाराज की आचार्य शताब्दी महोत्सव अंतर्गत माह अक्टूबर 2025 में उनकी प्रतिमा विराजमान करने की भावना व्यक्त की जो प्रशंसनीय होकर अन्य के लिए भी अनुकरणीय है।

https://x.com/rajsthan15735

TONK
TONK

कर्म बंध परिणामों से होता हैं उपवासों से कर्मो की निर्जरा होकर नवीन कर्मों का संवर होता हैं छोटे नियम व्रत से जीवन संयमित होता हैं। समाज प्रवक्ता पवन कंटान एवं विकास जागीरदार अनुसार आज इंद्रध्वज महामंडल का समापन विश्व शांति महायज्ञ व श्रीजी की रथयात्रा के साथ हुआ । 10 उपवास और 16 उपवास के बाद मुनिश्री हितेंद्र सागर जी, श्री ध्येयसागर जी ,आर्यिका श्री चैत्यमती श्री दर्शनमती श्री जिनेशमति सहित अनेक श्रावक श्राविकाओं के 10 उपवास का पारणा हुआ जिसे देखकर भक्तों के नेत्र सफल हुए।

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

लोकेश के 11 उपवास का 8 को तथा श्रीमती बाला सनावद के 32 उपवास का पारणा 9 सितंबर को होगा। आज आचार्य श्री ससंघ के सानिध्य में सोमवार को क्षमावाणी पर्व बड़ा तख्ता जैन मंदिर में मनाया जाएगा। जिसमे सभी समाज बंधु वर्षभर में किए गए कार्य के लिए एक दूसरे से क्षमा याचना करेंगे इस मौके पर दिनेश छामुनिया, ओम ककोड़, विकास अत्तार, कमल सर्राफ, अनिल सर्राफ, नीटू छामुनिया, मुकेश बरवास, रमेश काला, अंकुर पाटनी, पवन कंटान, आदि इंद्र गण उपस्थित थे।

https://www.instagram.com/thechanakyatvrajasthan15/

टोंक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट

BIKANER // सरदार शहर में विवाहिता की धारदार हथियार से हत्या

JAIPUR // जयपुर एस ओजी की बड़ी कार्रवाई, फर्जी चयनित वरिष्ठ अध्यापक को किया गिरफ्तार

TONK // सचिन पायलट का जन्मदिन टोंक में मनाया गया

KUSHALGARH // कुशलगढ़ में गणपति बप्पा की भव्य विदाई

DUDU // दूदू में मंत्री जोगाराम पटेल का दौरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *