TONK // एआईसीसी महासचिव सचिन पायलट के जन्मदिन पर टोंक में मदरसा फुरकानिया में दुआ और कार्यक्रम आयोजित

टोंक में एआईसीसी में महासचिव छत्तीसगढ़ प्रभारी टोंक विधायक सचिन पायलट के योमेपेदाईश के मोके पर मदरसा फुरकानिया में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस मौके पर कांग्रेस के उपाध्यक्ष महमूद शाह, अज़ीज़ कुरैशी, मुफ्ती आदिल नदवी,एडवोकेट शहाब अहमद, क़मर मियाँ, एहसान बावा और आमिर फ़ारूक़ ओसाफ खान द्वारा टोंक विधायक सचिन पायलट की सेहत, लंबी उम्र और कामयाबी की दुआ जनाब मौलवी मोहम्मद सईद साहब की सरपरस्ती में की गई।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
टोंक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट