TONK // ब्रह्माकुमारीज़ राजयोग भवन में शिक्षकों का सम्मान, नैतिक मूल्यों पर हुई संगोष्ठी

टोंक में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय शाखा टोंक के राजयोग भवन में शिक्षाविदों का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया साथ ही शिक्षक ज्ञान संस्कार एवं प्रेरणा के स्रोत विषय पर संगोष्ठी रखी गई। जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य, सहायक आचार्य, प्रिंसिपल एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

कार्यक्रम में जिले के जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) भंवरलाल कुम्हार ने कार्यक्रम की सरहना करते हुए का कहा कि ब्रह्माकुमारी संस्थान द्वारा शिक्षकों को मानवीय मूल्य से जोड़ने के लिए किया जा रहा प्रयास बेहद सराहनीय कदम है।

यह संस्थान निरंतर शिक्षा में नैतिक मूल्यों को समावेश करने का के लिए प्रयासरत है। वास्तव में वर्तमान समय हर शिक्षक और विद्यार्थी को नैतिक मूल्यों को जीवन में चरितार्थ करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा नैतिक मूल्यों से ही सुसभ्य एवं राष्ट्र चरित्र निर्माण करने वाले नागरिकों का निर्माण होता है।

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की सहायक आचार्य मंजू सामरिया ने कहा कि ब्रह्माकुमारी संस्थान नैतिक मूल्यों के साथ समाज को श्रेष्ठ दिशा देने का कार्य कर रहा है।इस मौके पर डारड़ा हिन्द से महात्मा गांधी स्कूल की शिक्षिका गरिमा चौधरी ने भी अपना अनुभव बताते हुए कहा कि यहां पर बच्चों को शिक्षा के साथ मोरल वैल्यूज से जोड़ने के लिए प्रेरित किया है और यह सत्य है कि भारतीय संस्कृति की पहचान ही मोरल वैल्यूज है इस मौके पर सेवा केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी अपर्णा दीदी द्वारा स्वागत पट्टिका, सम्मान पत्र व ईश्वरीय उपहार भेंट कर सभी का सम्मान किया।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
टोंक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट
DHOLPUR // धौलपुर जिले में भारतीय किसान यूनियन की नई नियुक्तियाँ