TONK // टोंक से डिग्गी कल्याणधणी पदयात्रा: गणेशजी को दिया गया शरद पूर्णिमा पदयात्रा का निमंत्रण

डिग्गी कल्याण पदयात्रा संघ टोंक द्वारा शरद पुर्णिमा 07 अक्टूबर को डिग्गी कल्याण पद यात्रा के लिए शुक्रवार को प्रात: अन्नपूर्णा गणेशजी मन्दिर में संघ के सदस्यों ने गणेशजी की विधिवत पूजन कर गणेशजी को निमंत्रण दिया। संघ के भजनलाल सैनी एडवोकेट ने बताया कि विगत 46वर्षो से डिग्गी कल्याणधणी के प्रत्येक वर्ष सैकड़ो पद यात्री श्रद्धालु डिग्गी कल्याण मन्दिर में टोंक से जाते है एवं शरद पुर्णिमा के अवसर पर टोंक संघ द्वारा ध्वज, धवलपौशाक चढ़ाकर भोग लगाया जाता है।

इस बार 47वी पदयात्रा शरद पुर्णिमा के अवसर पर जायेगी। पदयात्रा भूतेश्वर महादेव मन्दिर सवाईमाधोपुर चौराहे से सोमवार 06अक्टूंबर को प्रात: 7 बजे ध्वज पूजन कर यात्रा प्रारंभ होगी, यात्रा 07अक्टूबर को प्रात: 11 बजे डिग्गी पहुंच कर ध्वज, पौशाक चढ़ाकर कल्याणजी के भोग लगाया जाएगा। इसी पदयात्रा के लिए शुक्रवार को प्रात: पं.पवन सागर के सानिध्य में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ अन्नपूर्णा गणेशजी को पूजन कर निमंत्रण दिया गया।
इस मौके पर बालकिशन अग्रवाल,रोहिताश्व कुमावत, राष्ट्रीय कवि प्रदीप पंवार, अन्तर्राष्ट्रीय गायक धनराज साहू, बालकिशन मूमिया, बजरंग लाल यादव,मोहन उस्ताद,हरवंश शर्मा,भजन लाल सैनी, कमलेश गर्ग ,पारस जैन, राजूलाल यादव,सूरज साहू,मुकेश शर्मा, रेखा साहू, गोपाल साहू, जगदीश जैन, रामप्रसाद शर्मा, सत्यनारायण नामा,रविसैनी, सीता राम सैनी,गोविन्द विजय, निखिल गुप्ता, राजाराम यादव,आदविक कुमावत सही कई लोग मौजूद रहे।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
टोंक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट