Tonk// जिला प्रमुख टोंक के द्वारा फार्मर रजिस्ट्री शिविर अभियान का किया गया शुभारम्भ

टोंक जिले की तहसील टोंक का फार्मर रजिस्ट्री शिविर अभियान का हुआ शुभारम्भ, फार्मर रजिस्ट्री शिविर का शुभारम्भ काबरा ग्राम पंचायत में जिला प्रमुख टोंक श्रीमती सरोज बंसल द्वारा शुभारम्भ किया गया, जिला प्रमुख टोंक द्वारा बताया गया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर तीन दिवसीय शिविर प्रातः 9.30 से शाम 5.30 तक लगेंगे।
शिविर में पीएम/सीएम किसान सम्मान निधि प्राप्त करने के लिए किसान रजिस्ट्री अनिवार्य होगी , जिससे किसानो को फसली ऋण और फसल बीमा की क्षतिपूर्ति तथा आपदा राहत राशि प्राप्त करने में सुगमता होगी और राज्य एवं केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ सीधे ही पात्र किसानो को मिल सकेगा साथ ही न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कृषि उत्पाद के विपणन में आसानी होगी , उन्होंने किसान भाइयो से आग्रह किया कि रजिस्ट्री शिविर में किसान अपना आधार कार्ड, आधार से लिंक मोबाईल फोन और नवीनतम जमाबंदी नकल अवश्य साथ लावें lयह कार्य राज्य में 5 फरवरी से 31 मार्च, 2025 तक शिविरों का होगा आयोजन किया जाएगा
उन्होंने जानकारी देते हुये बताया कि फार्मर आईडी बनाने के लिए, 5 फरवरी से सभी ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर, तीन दिवसीय शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसमें पंजीकरण करवाकर डिजिटल पहचान पत्र के माध्यम से, केन्द्र एवं राज्य सरकार की सभी कृषि योजनाओं का लाभ, बिना किसी रुकावट के प्राप्त हो सकेगा।
इस अवसर पर तहसीलदार टोंक मानवेंद्र जायसवाल, प्रशासक सुरज्ञान गुर्जर, राजेंद्र जांगिड़,काबरा ग्राम विकास अधिकारी चौथमल चंदेल सहित राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे l
टोंक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356