TONK// जलझूलनी एकादशी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

TONK

TONK// जलझूलनी एकादशी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

TONK
TONK

टोंक जिले मुख्यालय पर जल झूलनी एकादशी डोला ग्यारस का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जहां मुख्यालय के‌ 38मंदिरो के सजे ठाकुर जी महाराज की डोल यात्रा बैण्ड बाजों के साथ निकाली गई। जो मुख्य बाजार घंटाघर ‌से‌होते हुए चतुर्भुज तालाब पर पहुंच कर‌ भगवान का जल विहार कर पूजा आरती की गई। हिन्दू मेरा एवं उत्सव समिति के पण्डित पवन सागर ने बताया कि चतुर्भुज तालाब पर टोंक के इस ऐतिहासिक मेले में कोतवाल के नाम से पहचाने जाने वाला काला बाबा का डोला मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा ।जो सबसे आखिर में रवाना होकर जल विहार के लिए सबसे पहले पहुंचा।

TONK// वहीं काला बाबा कि डोला मनोरंजन करता हुआ सबसे बाद आकर सबसे पहले भगवान को सबसे पहले जल विहार कराया ।मेले को लेकर जिला पुलिस प्रशासन ने माकूल व्यवस्था की । वृताधिकारी राजेश विधार्थी ने बताया कि ओवरफ्लो तालाब के होने से कोई आमजन पानी में ना उतरे जिसके लिए तालाब‌की पेडियो के समीप बेरीकेट्स भी लगाये गये है जिससे कोई जनहानि ना हो ।साथ ही निवाई देवली सहित सभी उपखण्ड मुख्यालयो पर एकादशी पर्व मनाया धूमधाम से मनाया गया।जल झूलनी एकादशी पर्व को लेकर निवाई शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र में ठाकुर जी ने किया जल विहार, निवाई के भरकुआ तालाब, दत्तवास, झिलाय, रजवास, बरथल सहित कई जगह निकले डोळे ठाकुर जी की विशेष पूजा अर्चना के साथ महाआरती कर पंजरी का भोग लगाया।

टोंक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट

https://x.com/rajsthan15735

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

TONK // टोंक जैन नसियां में गुरुजी का चातुर्मास, संयम धर्म पर विशेष प्रवचन

JAIPUR //जयपुर की एस ओजी की बड़ी कार्रवाई

KUSHALGARH// देव झूलनी एकादशी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *