TONK// टोंक शहर में कचरे के ढेर और गंदे पानी से हालात बदतर

TONK

TONK// नगर परिषद की नाकामी से आमजन नारकीय जीवन जीने को मजबूर

कचरे के ढेर और गंदे पानी से हालात बदतर
कचरे के ढेर और गंदे पानी से हालात बदतर

टोंक जिला मुख्यालय पर नगर परिषद की नाकामी व अव्यवस्थाओ का अंबार से आमजन जीवन नारकीय जीवन ‌जीने को मजबूर हैं । आपको बता दें कि जब से नगर परिषद का बोर्ड व समय समाप्त हुआ है तभी से टोंक शहर में कई कचरे के ढेर तो क ई सिवरेज से सड़कों पर बहता गंदा व बदबूदार पानी के बहने से आम आदमी का रास्ते से निकल ना‌भी दुसरे हो रहा हें लेकिन टोंक शहर की हालत दिनों दिन बिगड़ती जा रही है जिसका कोई जिम्मेदार नहीं हैं कार्य जिला प्रशासन ही जिम्मेदारी वहन कर रहा है।

शहर की बात करें तो नये बस‌ स्टेण्ड से पीछे की ओर से नगर परिषद व हाट लगने वाले रास्ते में सीवरेज का गंदा पानी सड़क पर भरा रहने से आने-जाने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हें। वहीं बमोर रोड बस स्टैंड के पास क ई महिनों से हेण्डपंप खराब तो सिविल लाईन रोड मामा भांजे के पास सड़क पर खुले गड्डे,तो बीच सड़कों पर पालतू मवेशियों का जमावडा लगा रहने से आमजन को काफी मुश्किलो से गुजरना पड़ रहा है लेकिन इस ओर कोई प्रशासन का ध्यान नहीं है । प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए जिससे आमजन को राहत मिल सके।

टोंक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट

https://x.com/rajsthan15735

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

TONK // टोंक में आचार्य वर्धमान सागर जी ने दिया सत्य वचनों का संदेश

TONK // टोंक में सचिन पायलट का कांग्रेस कार्यकर्ताओं से जनसंवाद

TONK // टोंक में धूमधाम से मनाया गया राधा अष्टमी पर्व

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *