TONK // एआईसीसी महासचिव और टोंक विधायक सचिन पायलट ने उठाए लोकतंत्र और पारदर्शिता के मुद्दे

टोंक से बड़ी राजनीतिक खबर सामने आई है। एआईसीसी महासचिव और टोंक विधायक सचिन पायलट ने आज टोंक जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में कार्यकर्ताओं से जनसंवाद किया। इसके साथ ही उन्होंने ग्राम पंचायत छान में भी जनता से संवाद किया।

सचिन पायलट ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में लोकतंत्र की रक्षा और जनता के अधिकारों के मुद्दों को मजबूती से उठाया जा रहा है। उन्होंने विशेष रूप से वोट चोरी और चुनावी प्रक्रिया की पारदर्शिता को लेकर जनता को जागरूक करने की आवश्यकता बताई।

सचिन पायलट ने कहा कि बिहार में राहुल गांधी की यात्रा को जनता का अपार समर्थन मिला है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि ये मुद्दे जन–जन तक पहुंचाने चाहिए। इस अवसर पर दिनेश चोरासिया (संगठन महासचिव), जरार खान (सोशल मीडिया प्रभारी), हरी प्रसाद बैरवा, कमल बेरवा, मनिंदर बैरवा, कमलेश चावला, खालिद खान सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
टोंक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट
JAIPUR // जयपुर में 19 साल के रोहन ने बचाईं 3 जिंदगियां, किडनी और लिवर डोनेट