TONK // टोंक में नालसा मेगा विधिक सेवा शिविर का सफल आयोजन

TONK

TONK // जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टोंक में अय्यूब खान की अध्यक्षता में हुआ मेगा विधिक सेवा शिविर, 13 सितम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत का होगा आयोजन

TONK
TONK

टोंक नालसा मेगा विधिक सेवा शिविर एवं डोर स्टेप प्री-काउंसलिंग का सफल आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, टोंक (वैकल्पिक विवाद निस्तारण केन्द्र) में माननीय अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, टोंक अय्यूब खान की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।

TONK
TONK

जिला एवं सत्र न्यायाधीश अय्यूब खान द्वारा शिविर में उपस्थित जिले के निवासियों को संबोधित किया कि शिविर का उद्देश्य बड़े मुकदमों को दर्ज करने में धन व समय बहुत खर्च होता है यदि उन लोगों के पारिवारिक मुकदमे, भरण-पोषण, महिला हिंसा, बंटवारों के मुकदमे, अथवा सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है, सरकारी इलाज नहीं मिल रहा है इत्यादि, इस प्रकार की समस्याओं के निराकरण के निदान हेतु राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजित की जा रही है जो 13 सितम्बर, 2025 को है। इसके आगे उन्होंने यह भी बताया कि इसमें यदि आप उपस्थितों के रिश्तेदार, पड़ोसी और कोई अन्य जानकार हैं उन सभी को इसके बारे में अधिक से अधिक बताएं। जिनका आपस में राजिनामे से निस्तारण किया जा सकता है।

दिनेश कुमार जलुथरिया, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश व सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिरकण, टोंक द्वारा उपस्थित आमजन को राष्ट्रीय लोक अदालत में किए जाने वाले राजीनामा कार्यवाही के बारे में एवं पक्षकारान को कार्यवाही प्रकरणों का निस्तारण आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में करवाए जाने के लिए प्रेरित किया व विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारियाँ भी प्रदान कराई गई।

https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://x.com/rajsthan15735

टोंक से अशोक शर्मा की ‌ रिपोर्ट

JAIPUR // विश्वकर्मा थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई

TONK // समरावता थप्पड़ कांड: नरेश मीणा की पेशी, अगली सुनवाई 11 सितंबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *