TONK // टोंक एससी-एसटी कोर्ट में नरेश मीणा की पेशी, जमानत निरस्तीकरण पर अगली सुनवाई 11 सितंबर तय

टोंक जिले के समरावता थप्पड़ कांड मामले में सशर्त समाज मिलने के बावजूद नरेश मीणा लगातार विवादों में बने हुए हैं। समर्थकों के साथ झालावाड़ आंदोलन और धरना-प्रदर्शन में शामिल होने के बाद उनकी जमानत निरस्तीकरण को लेकर आज टोंक की एससी-एसटी कोर्ट में पेशी हुई।

दरअसल, स्पेशल एपीपी रामअवतार सोनी ने बताया कि सरकार के आदेश पर नगरफोर्ट थाना प्रभारी ने उनके जरिए कोर्ट में 11 अगस्त को जमानत निरस्तीकरण के लिए प्रार्थना-पत्र लगाया था। 19 अगस्त को नरेश मीणा वकील के साथ कोर्ट में पेश हुए थे।
उस दौरान वकील की ओर से जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा गया, जिस पर कोर्ट ने 29 अगस्त की तारीख दी थी। आज फिर से नरेश मीणा कोर्ट में पेश हुए, लेकिन इस बार भी उनके वकील ने समय मांगा। कोर्ट ने 13 दिन का समय देते हुए अब अगली तारीख 11 सितंबर तय की है।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
टोंक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट