TONK // छप्पन भोग की झांकी और भव्य भजन संध्या में उमड़े हजारों भक्त

टोंक जिला मुख्यालय पर ऐतिहासिक अन्नपूर्णा गणेश मंदिर में अन्नपूर्णा बालाजी प्रन्यास टोंक व आनंदम संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय गणेश महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। आनंदम संस्था के महामंत्री राजेश मूमिया ने बताया कि संस्था के द्वारा कई वर्षों से गणेश महोत्सव मनाया जा रहा है।

इसी के तहत अन्नपूर्णा मंदिर परिसर मे भगवान गणेश जी के छप्पन भोग की झांकी सजाई गई व भोग लगाया गया। उन्होंने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें लाखों की संख्या में भक्तों ने भजन संध्या का आनंद उठाया। उन्होंने बताया किहर वर्ष की इसबार भी मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया साथ ही अन्नपूर्णा गणेश मंदिर सहित बस स्टैंड से लेकर गणेश मंदिर तक भव्य रोशनी से सजाया गया।

https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
टोंक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट