TONK // भारी बारिश से बिगड़े हालात पर नाले का कार्य जल्द शुरू कराने का आश्वासन

टोंक-सवाई माधोपुर सांसद हरीश चंद्र मीणा टोंक पहुंचे। इस दौरान अध्यक्ष रेल लाओ संघर्ष समिति, टोंक कांग्रेस कमेटी जिला महासचिव और अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अकबर खान ने सांसद को टोंक शहर में हुई हाल की मुसलाधार बारिश से बिगड़े हालातों का दौरा कराया।

सांसद हरीश चंद्र मीणा ने धन्ना तलाई का निरीक्षण किया और कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव एवं टोंक विधायक सचिन पायलट द्वारा स्वीकृत नाले के कार्य को शुरू कराने की मांग से अवगत कराया गया। इसके साथ ही चतरा खटीक का नाला, मुहम्मद मियां का पुल, काली पलटन सहित नालों पर लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण और सिकुड़ते नालों की समस्या से भी उन्हें जानकारी दी गई।
निरीक्षण के बाद सांसद महोदय और टोंक एसडीएम ने आश्वासन दिया कि जल्द ही नाले का कार्य शुरू कराया जाएगा, ताकि मकानों में भर रहे गंदे पानी की समस्या से लोगों को राहत मिल सके। इस मौके पर जिला अध्यक्ष हरी प्रसाद, संगठन महासचिव दिनेश चौरसिया, सेवादल जिला अध्यक्ष खालिद, पार्षद फिरोज नागौरी, इम्तियाज, आबिद मेव, युवा नेता एडवोकेट फिरोज खान और शाहरूक पाशा सहित कई लोग मौजूद रहे।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
टोंक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट
TONK // टोंक में तेज बहाव में फंसे महिला-पुरुष और पशु, SDRF ने बचाई जान