TONK // सुरेली गांव के पास बनास नदी में SDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन, सभी सुरक्षित बाहर निकाले गए

टोंक जिले के उनियारा उपखंड क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है। बनास नदी पर ईसरदा बांध के निचले हिस्से में सुरेली गांव के पास एक टापू पर महिला और दो पुरुष, दो बकरियों व बछड़ों के साथ तेज पानी के बहाव में फंस गए। नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने से वे लोग बाहर नहीं निकल पाए और बीच टापू में ही फंस गए।

घटना की सूचना टोंक जिला मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम तक पहुंची। जानकारी मिलते ही SDRF की टीम को मौके पर रवाना किया गया। टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और टापू पर फंसे सभी व्यक्तियों व पशुओं को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
जिसके बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली और SDRF की तत्परता की सराहना की। प्रशासन की ओर से लोगों को नदी के किनारे न जाने की अपील भी की गई है।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
उनियारा से उमेश सोनी की रिपोर्ट