TONK // भारी बारिश से टोंक में राहत-बचाव कार्य तेज, कलेक्टर-एसपी ने रेस्क्यू ऑपरेशन की मॉनिटरिंग की

टोंक जिले में बीते 24 घंटे से रुक- रुक कर हो रही भारी बारिश के बीच शनिवार को जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीना ने उपखंड टोंक, निवाई और उनियारा का दौरा कर जल भराव क्षेत्रों में चल रहे राहत एवं बचाव कार्यों का जायजा लिया।
साथ ही ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को जलमग्न क्षेत्र में फंसे लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के निर्देश दिए। उनियारा में जलमग्न क्षेत्रों से लोगों को रेस्क्यू कर पहुंचा सुरक्षित स्थान। जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीना ने उपखंड उनियारा पहुंचकर ग्राम डाबला, सहादत नगर में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन की स्वयं मॉनिटरिंग की।
उपखंड प्रशासन ने एसडीआरएफ टीम की मदद से जलमग्न क्षेत्र में फंसे लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। ग्राम डाबला से 14, सहादत नगर से 3 और गलवा बांध के कैचमेंट एरिया के आसपास के गांवों एवं ढाणियों से 22 लोगों को रेस्क्यू किया । इस दौरान सीईओ परशुराम धानका, एएसपी बृजेंद्र सिंह भाटी,उपखंड अधिकारी शत्रुघ्न सिंह गुर्जर, तहसीलदार प्रवीण सैनी समेत अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
टोंक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
BARAN // बारां में भारी बारिश, कलेक्टर ने किया निरीक्षण
DHOLPUR // धौलपुर में दीप प्रज्वलित कर हुआ बाबू महाराज के लक्खी मेले का शुभारंभ
BANSWARA // गढ़ी थाने के नए SHO बने तेज सिंह सान्दू
TONK // टोंक में ‘सतरंगे मोती’ काव्य संग्रह का भव्य विमोचन
TONK // टोंक में बारिश से बिगड़े हालात, कलेक्टर-एसपी ने किया दौरा