TONK // टोंक में गिव अप अभियान का पहला चरण अंतिम दौर में

TONK

TONK // टोंक में खाद्य विभाग के उपायुक्त संजय झाला ने की समीक्षा, अपात्र उपभोक्ताओं पर सख्त कार्रवाई की तैयारी

TONK
TONK

टोंक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर चलाए जा रहे गिव अप अभियान का पहला चरण अब अंतिम दौर पर हैं राजस्थान खाद्य विभाग के उपायुक्त संजय झाला ने टोंक जिला मुख्यालय पर रसद विभाग कार्यालय पहुंचकर अभियान की प्रगति को लेकर अधिकारियों से जानकारी ली उसके साथ उपायुक्त झाला ने देवली में राशन डीलर्स से बैठक कर अपात्र और सक्षम राशन उपभोक्ताओं को स्वेच्छा से खाद्य सुरक्षा सूची से नाम हटवाने को लेकर प्रेरित करने की अपील की है।

TONK
TONK

दरअसल राजस्थान सरकार द्वारा नवम्बर 2024 से शुरू किए गए गिव अप अभियान के दौरान अब तक प्रदेश में 29 लाख से ज्यादा लोगों ने स्वेच्छा से खाद्य सुरक्षा में अपना नाम हटाया है इसके साथ ही साथ ही विभाग ने 53 लाख से ज्यादा पात्र नए लोगों को खाद्य सुरक्षा में जोड़े गए हैं उपायुक्त (खाद्य विभाग) संजय झाला ने बताया कि अभियान के अगले चरण में अपात्र और सक्षम लाभार्थियों द्वारा स्वेच्छा से खाद्य सुरक्षा का लाभ न छोड़ने विभिन्न स्तरों पर पात्रता का सत्यापन, मिलान, पात्रता मापदंडों की जांच, सतर्कता समिति से पुष्टि, शपथ व घोषणा पत्र लेने के साथ उनके विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम और खाद्य सुरक्षा अधिनियम में कार्यवाही की तैयारी करना शामिल है।

TONK
TONK

हम आपको बता दें खाद्य विभाग की ओर से गिवअप अभियान की समीक्षा को लेकर उपायुक्त संजय झाला को दो सप्ताह के लिए टोंक जिले में लगाया है। इसके चलते झाला उचित मूल्य दुकानदारों की बैठक लेने के साथ उनसे व्यक्तिगत संपर्क समन्वय का कार्य कर रहे है सभी डीलर को टारगेट दिए जा रहे है, और अपात्र लोगों की पात्रता स्टेटस रिपोर्ट ली जा रही है। हम आपको बता दें कि उपायुक्त झाला जिले में उपखंड वार एक-एक दुकान की प्रोग्रेस रिव्यु करेंगे।

सूचना के अनुसार कानूनी कार्यवाही के लिए विभाग ने एक शपथ पत्र कम घोषणा पत्र तैयार किया है, जो वितरण के समय सभी पात्र लाभार्थियों को भरकर देना होगा। इसकी पुष्टि सत्यापन सतर्कता समिति के स्तर पर किया जाएगा। इसके बाद प्रवर्तन कार्मिकों के स्तर पर तथा इसके बाद वसूली और कानूनी कार्यवाही की जा सकेगी उपायुक्त झाला ने बताया कि अपात्र व्यक्तियों को स्वेच्छा से नाम हटवाने के लिए पर्याप्त समय दिया गया है लेकिन अभी भी कई योजना में शामिल कई अपात्र उपभोक्ता अभी योजना का लाभ ले रहे हैं, जिनपर अब सख्ती बरती जाएगी।

https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://x.com/rajsthan15735

टोंक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट

JAIPUR // वैशाली नगर थाना में आत्मरक्षा कार्यशाला आयोजित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *