TONK// सभी तीर्थयात्रियों ने सम्मेद शिखर जी पर्वत की सामूहिक चरण वंदना की

टोंक में पदमपुरा पदयात्रा संघ “गौरव यात्रा” के तत्वाधान में सम्मेद शिखरजी गए हुए सभी तीर्थ यात्रियों ने शनिवार को 27 किलोमीटर की सामूहिक चरण वंदना पहाड़ पर चढ़कर पूर्ण करी सभी यात्रियों ने पारसनाथ भगवान कि टोंक पर सामूहिक पूजा अर्चना करके विश्व में शांति, जगत कल्याण, सुख समृद्धि की भावना की और हम सभी टोंक नगरी के निवासी, अपने हृदय की गहराइयों से,भगवान पारसनाथ प्रभु के चरणों में अपनी श्रद्धा अर्पित करने हेतु एकत्रित हुए हे

हे भगवान पारसनाथ ,आपके चरणों में नमन करते हुए,हम टोंक के प्रत्येक घर-घर की आस्था,हर प्राणी की भक्ति और हर दिल की श्रद्धा लेकर उपस्थित हुए हैं।हे प्रभु शांतिनाथ!हमारे नगर पर आपकी कृपा बनी रहे,हमारे जीवन में शांति, अहिंसा और सम्यक दर्शन का प्रकाश सदैव बना रहे।
”गौरव यात्रा के संदीप देवली व सुनिल एनसीडेक्स ने बताया कि सम्मेद शिखरजीकी पर्वत वंदना के लिए प्रातः काल एक बजे चड़ना पड़ता है जिसका वापसी शाम तक 5 से 6 बजे तक आते है सम्मेद शिखरजी सिद्ध क्षेत्र से 24 मे से 20 तीर्थंकर भगवान ओर करोड़ों करोड़ों मुनि मोक्ष गए हैं वहां का एक-एक कण पूजनीय हैं।एक बार जो सम्मेद शिखरजी शुद्ध भावो से वंदना कर लेता है उसे कभी नरक और तिर्यच गति का बंध नहीं होता संघ के हुकम चंद और विनोद दाई वाले ने बताया की सम्मेद शिखरजी में आचार्य, मुनी एवं आर्यिका सहित 180मुनिराज सम्मेद शिखरजी में विराजमान है जिनका सभी तीर्थ यात्रीओं ने दर्शन कर धर्म लाभ लिया सभी तीर्थयात्री 20-21अगस्त को रवाना होकर 23को टोंक वापसी पहुंचेंगे।
टोंक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
TONK// राजीव गांधी की 81वीं जयंती पर श्रद्धांजलि
TONK// टोंक जैन नसिया में आचार्य वर्धमान सागर जी की मंगल देशना