TONK// टोंक जैन नसिया में आचार्य वर्धमान सागर जी की मंगल देशना

TONK

TONK// टोंक जैन नसिया में आचार्य वर्धमान सागर जी की मंगल देशना

TONK
TONK

दसलक्षण महापर्व और इंद्रध्वज महामंडल विधान की तैयारियां शुरू

टोंक में जैन नसिया में इन दिनों धर्म की गंगा बह रही है। सोलह कारण भावना पर्व पर धर्मसभा में राजकीय अतिथि पंचम पट्टाधीश वात्सल्य वारिधि 108 आचार्य श्री वर्धमान सागर जी महाराज ने मंगल देशना दी। इस दौरान आचार्य श्री ने साधु समाधि, संयम और समता पूर्वक साधना के महत्व पर प्रकाश डाला।आचार्य श्री ने कहा कि समता पूर्वक साधना ही समाधि है और साधु समाधि साधना से मृत्यु भी सुमरण बन जाती है। उन्होंने बताया कि धर्म संग्रह और धन संग्रह में फर्क है, धर्म संग्रह से पुण्य की वृद्धि होती है और यही मोक्ष का पथ प्रदर्शक है।
आचार्य श्री ने कहा कि जन्मदिन वास्तव में जीवन की आयु को घटाता है जबकि साधु के लिए दीक्षा ही नया जन्म होता है। मृत्यु अथवा सल्लेखना समाधि के समय जीवन की असली परीक्षा होती है।

प्रवचन में उन्होंने प्रथमाचार्य श्री शांतिसागर जी महाराज का उदाहरण देते हुए बताया कि कैसे उन्होंने जीवन भर समता धारण कर उपवास और उपसर्ग-परिषहों को सहन किया।
आचार्य श्री ने साधु सेवा के महत्व पर भी प्रकाश डाला और श्रद्धालुओं को रत्नाकरंड श्रावकाचार और प्रथमानुयोग ग्रंथों का स्वाध्याय करने की प्रेरणा दी।

धर्मसभा में आचार्य श्री के प्रवचन से पहले मुनि श्री दर्शित सागर जी के उपदेश हुए।समाज के प्रवक्ता पवन कंटान और विकास जागीरदार ने जानकारी दी कि आज प्रातः मुनि श्री हितेंद्र सागर जी और चिंतन सागर जी महाराज के केशलोचन हुए।
आचार्य श्री शांतिसागर जी आचार्य पद प्रतिष्ठापना शताब्दी महोत्सव के तहत आगामी 22 और 23 जुलाई को विद्वत संगोष्ठी का आयोजन होगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री और विधायक सहित अनेक राजनीतिक-सामाजिक पदाधिकारियों के शुभकामना संदेश भी प्राप्त हुए हैं।

मंगलवार की आरती के बाद संथारा, संखलेना और जैन दर्शन पर आधारित फिल्म वीर गोमटश्वर भी बड़े पर्दे पर दिखाई गई, जिसे देखकर श्रद्धालु भावविभोर हो उठे। बुधवार को आचार्य श्री की आहार चर्या का सौभाग्य बाबूलाल पदमचंद, पवन कुमार और अनिल कुमार कंटान परिवार को प्राप्त हुआ।

चातुर्मास व्यवस्था समिति के कार्यकारी अध्यक्ष धर्मचंद दाखिया और राजेश सर्राफ ने बताया कि दसलक्षण महापर्व 28 अगस्त से 6 सितंबर तक आयोजित होगा। इसके तहत आचार्य वर्धमान सागर जी के सानिध्य में इंद्रध्वज महामंडल विधान पहली बार जैन नसिया में रचा जाएगा, जिसकी तैयारियां जोरों पर हैं।

टोंक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट

https://x.com/rajsthan15735

https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

TONK// राजीव गांधी की 81वीं जयंती पर श्रद्धांजलि

BARI// पूर्व पीएम राजीव गांधी की जयंती पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *