TONK//राजीव गांधी की 81वीं जयंती पर श्रद्धांजलि, टोंक में कांग्रेसजनों ने किया नमन और गोष्ठी का आयोजन

टोंक से बड़ी खबर… भारत रत्न और सूचना क्रांति के जनक पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की 81वीं जयंती पर जिला कांग्रेस कमेटी टोंक की ओर से श्रद्धांजलि कार्यक्रम और विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ।जिला अध्यक्ष हरिप्रसाद बैरवा सहित कांग्रेस नेताओं ने राजीव गांधी सभागार में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष हरिप्रसाद बैरवा की अध्यक्षता में आयोजित विचार गोष्ठी में उन्होंने कहा कि राजीव गांधी का जीवन एक प्रेरणादायी गाथा है। केवल 40 वर्ष की आयु में देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री बनकर उन्होंने न सिर्फ युवाओं को प्रोत्साहित किया बल्कि 18 वर्ष की आयु से मतदान का अधिकार देकर लोकतंत्र को नई मजबूती दी। बैरवा ने कहा कि पंचायती राज सुधारों से राजीव गांधी ने ग्रामीण भारत को सशक्त बनाया और महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज के सपने को साकार किया।
पूर्व विधायक कमल बैरवा ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि राजीव गांधी ने दूरसंचार क्रांति और कम्प्यूटरीकरण के साहसिक प्रयासों से भारत को सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अग्रणी बनाया।
महिला सशक्तिकरण, सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम और पर्यावरण संरक्षण जैसे उनके कदम समाज के हर वर्ग के लिए प्रेरणादायी रहे।
उन्होंने कहा कि राजीव गांधी की शांतिप्रिय नीतियों ने देश की एकता को और मजबूत किया।इस मौके पर पूर्व उपसभापति बजरंग लाल वर्मा, सेवादल अध्यक्ष अब्दुल खालिक, मनिंद्र बैरवा, पूर्व जिला परिषद सदस्य एहसान बाबा, शब्बीर अहमद सहित कई नेताओं ने विचार रखे।
जिला सोशल मीडिया प्रभारी जर्रार खान ने बताया कि कैलाशी देवी मीणा, मिर्जा इरशाद बेग, विकास लोदी, इम्तियाज खान, शैलेश गुर्जर, आमिर फारूक, वसीदनुर, लोकेश पंचाला, ओसाफ खान, इमरान पहलवान, रामदयाल गुनावत, फिरोज नागोरी, मुराद गांधी, हुसैन कायमखानी, इरशाद, मोतीलाल, सुभाष मिश्रा, मोहम्मद शकील, मनमोहन, शानू मेवाती, उमर अली, शौकत कायमखानी, जहांगीर खान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
टोंक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
BARI// पूर्व पीएम राजीव गांधी की जयंती पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि
JAIPUR // जयपुर पुलिस का अब तक का सबसे बड़ा महिला सुरक्षा अभियान शुरू
KUSHALGARH // जर्जर सरकारी विद्यालय, 105 बच्चों की पढ़ाई संकट में