Tonk// टोक जिला कलेक्टर उपखंड निवाई की ग्राम पंचायत लुहारा में की जनसुनवाई

टोक जिला कलेक्टर डॉ.सौम्या झा उपखंड निवाई की ग्राम पंचायत लुहारा में जनसुनवाई की रात्रि चौपाल के तहत ग्रामीणों की पेयजल, चिकित्सा, सड़क निर्माण, रास्तों पर अतिक्रमण संबंधी समस्याओं का किया निस्तारण इस अवसर पर उपखंड अधिकारी सुरेश चंद्र हरसोलिया,तहसीलदार नरेश गुर्जर , विकास अधिकारी राजेश्वरी यादव, सरपंच बिंदु कंवर समेत जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे
टोक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/