Tonk// पूर्व जिला महामंत्री टोंक को हिंदू युवा संस्थान के कार्यकर्ताओं ने शोभायात्रा के लिए किया आमंत्रित

हिंदू युवा संस्थान द्वारा आज भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री टोंक प्रभु बाडोलिया को हिंदू युवा संस्थान के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बाडोलिया के निवास पर पहुंचकर राम मंदिर की द्वितीय भव्य शोभायात्रा के लिए आमंत्रित किया और भगवान राम भव्य सोभा यात्रा के पोस्टर का भी विमोचन किया ।इस दौरान हिंदू युवा संस्थान के समस्त कार्यकर्ताओ के द्वावारा बाडोलिया का सभी ने माला पहनाकर गर्म जोशी से स्वागत किया सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
शोभा यात्रा का कार्यक्रम ( पोष शुक्ला द्वादशी ) 11 January 2025 को रहेगा जो शंकरपूरा चोराहा कंपू से मुख्य मार्ग होते हुए गीता मंदिर तक जाएगी।
टोक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/