TONK//स्वतंत्रता दिवस पर टोंक में वृक्षारोपण, इनरव्हील क्लब ने दिया हरियाली का संदेश

टोंक में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इनरव्हील क्लब टोंक की ओर से जज कंपाउंड में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जज दिनेश जलथुरिया के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में लगभग 30 पौधे लगाए गए। क्लब की सदस्यों ने पौधे रोपने के साथ-साथ टी-गार्ड भी लगाए।
इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट जज अय्यूब खान, न्यायिक अधिकारी मधुसूदन शर्मा, महावीर शर्मा, कमल सोनी और निधि शर्मा सहित अन्य गणमान्य अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष श्वेता सिंघल, ऋचा सिंघल, डॉ. गीता माहेश्वरी, अल्पना जोनवाल, अंजू कक्कड़, मंजू गर्ग, कुसुम विजय, ऋतु विजय, किरण तिरपाठी और सुशीला गुप्ता भी शामिल हुईं।
साथ ही रोटेरियन ब्रजमोहन गुप्ता, बी.एल. वर्मा और डॉ. गहलोत सहित कई समाजसेवी भी इस आयोजन में मौजूद रहे। वृक्षारोपण के इस कार्यक्रम ने स्वतंत्रता दिवस को पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ और भी खास बना दिया।
टोंक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/reels/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
TONK// टोंक में धूमधाम से हुआ छीपा सप्तमी महोत्सव का आयोजन
BARI// वोट चोरी के आरोप पर केंद्र सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन