TONK // अस्पताल व्यवस्थाओं, साफ-सफाई और सुलभ शौचालय की कमी पर जिला कलेक्टर ने दिए सुधार के निर्देश

टोंक में जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने बुधवार को राजकीय मातृ एवं शिशु कल्याण केंद्र टोंक का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने अस्पताल परिसर के बाहर स्थित पार्क में रोगियों एवं उनके परिजनों द्वारा कपड़े सुखाए जाने के लिए अन्य स्थान को चिन्हित करने के निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर ने लेबर रूम, दवा वितरण, जांच केंद्र, पर्ची काउंटर, समेत चिकित्सालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद रोगियों एवं उनके परिजनों से अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर फीडबैक लिया। सभी ने अस्पताल की व्यवस्थाओं पर संतोष जताया।

जिला कलेक्टर ने अस्पताल में साफ-सफाई की कमी को लेकर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने काफी लंबे समय से बंद पड़े सुलभ शौचालय को खोले जाने के निर्देश दिए। महिला चिकित्सक डॉ. सुनिता राजौरा ने अस्पताल में बैड की कमी की जानकारी दी।

जिला कलेक्टर को सुरक्षा गार्ड ने विगत चार पांच माह से वेतन नहीं मिलने की समस्या से अवगत कराया। इस पर जिला कलेक्टर ने पीएमओ को प्रशासनिक व्यवस्थाओं को सही करने के निर्देश दिए।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
टोंक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट