Tonk// टोंक जिला प्रमुख द्वारा ग्राम निमोला ग्राम पंचायत लाम्बा में साफ सफाई का किया निरीक्षण

जिला प्रमुख टोंक श्रीमती सरोज बंसल द्वारा ग्राम निमोला ग्राम पंचायत लाम्बा में साफ सफाई का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान विकास अधिकारी पंचायत समिति टोंक , ग्राम विकास अधिकारी मौजूद रहे । निरीक्षण दोरान जिला प्रमुख द्वारा ग्रामीणो के साथ जगह-जगह घूम घूम कर साफ सफाई कार्यो का निरीक्षण किया गया
उन्होंने निरीक्षण के दौरान ग्राम विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि गोबर की रोड़िया, नालियों का कचरा और गांव में हो रहा कीचड़ को दूरस्त किया जाकर ग्राम मे स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये ।उन्होंने ग्रामीणों को भी गाव को स्वच्छ रखने के लिये समझाईश की तथा उन्होंने गोबर के लिए रोड़ियो को अपने ही खेत में डालें ।सार्वजनिक स्थान पर नही डाले ।जिला प्रमुख बंसल ने ग्राम विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि संस्था अंतर्गत राशि को स्वच्छता कार्यों पर ही खर्च करे ।
टोंक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/