TONK // पूजा अर्चना के साथ शुरू हुई श्रद्धालुओं की पदयात्रा, भाजपा नेताओं ने किया शुभारंभ

टोंक में श्री इंदरगढ़ माताजी पदयात्रा समिति कंकाली माता मंदिर टोंक (बसिठा धोबी समाज टोंक) के तत्वाधान में श्री मां काली कंकाली माता मंदिर टोंक से इंदरगढ़ के लिए 10 वी विशाल पदयात्रा का पूजा अर्चना के साथ रवाना हुई। पद यात्रा को भाजपा जिला महामंत्री एवं धोबी समाज प्रदेशाध्यक्ष एकीकरण महासंघ के डॉ प्रभु बाडोलिया ने पूजा अर्चना की व सभी पदयात्रियों को माला पहनाकर रवाना किया।

इस मौके पर बाडोलिया ने कहा कि पदयात्रियों की सेवा करना बहुत बड़ा पुण्य का कार्य है। इसमोके पर पूर्व सभापति लक्ष्मी देवी जैन, राजेश बाड़ोलिया, इंदरगढ़ माताजी पदयात्रा समिति, संचालक सुनील हल्दानिया राम तंवर, गोपाल हल्दानिया पवन हल्दानिया अजय सोलंकी कन्हैया हल्दानिया, लखन सहित कई लोग मौजूद रहे।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
टोंक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट
SAWAI MADHOPUR// हर घर तिरंगा अभियान के तहत जिलेवासियों से अभियान से जुड़ने की अपील।