TONK // टोंक में केंद्रीय कृषि मंत्री और मुख्यमंत्री ने किसानों के खातों में बीमा राशि का डीबीटी के माध्यम से किया ट्रांसफर

टोंक में 11 अगस्त को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत सोमवार को झुंझुनू में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा एवं केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बटन दबाकर देशभर के किसानों के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 3900 करोड़ रूपए की बीमा क्लेम राशि जारी की।

इस अवसर पर सोमवार को कार्यक्रम का जिला परिषद सभागार में लाइव टेलीकास्ट किया गया। कार्यक्रम में देवली उनियारा विधायक राजेंद्र गुर्जर, जिला प्रमुख सरोज बंसल, जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक वीरेंद्र सिंह, उद्यान विभाग के सहायक निदेशक चंद्र प्रकाश बढ़ाया, आत्मा के परियोजना निदेशक दिनेश बैरवा समेत बड़ी संख्या में जिले के किसान मौजूद रहे।

समारोह में मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री ने बटन दबाकर रबी सीजन 2024-25 एवं खरीफ सीजन 2024 की बीमा दावा राशि की पहली किश्त डीबीटी (डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर) के माध्यम से किसानों के खातों में ट्रांसफर की। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों के लगभग 35 लाख किसानों को 3,900 करोड़ की राशि सीधे तौर पर ट्रांसफर की गई।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
टोंक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट