Tonk// किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट के गांव बंद आंदोलन के आव्हान का दिखा व्यापक असर

आज किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट के गांव बंद आंदोलन के आव्हान का दिखा व्यापक असर आज टोंक विधानसभा के ग्राम दाखिया, सुथडा, रोशनपुरा, करीरिया, जयसिंह पुरा, सड़ा, मोहनपूर, बैरवाओ की ढाणी, गोपालगंज, बालोद, महुवा, काबरा सहित सैकड़ों गाँवों का उत्पाद हरी सब्जियां डेयरी केन्द्रों सहित गांव का आदमी गांव में ही रहा गांव से बाहर नही गया। किसान महापंचायत के राष्ट्रीय महासचिव अकबर खान ने बताया है की किसानों के मसीहा रामपाल जाट किसानों के फसलों की वाजिब मांग MSP की लड़ाई लड़ रहें हैं आज रामपाल जाट के आव्हान का किसानों में दिखा हैं ज़बरदस्त उत्साह किसानों ने दिखाई एकता गांव बंद आंदोलन का किसान दे रहें ज़बरदस्त समर्थन मौजूद रहें।
किसान महा पंचायत राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट के आवाह्न पर टोंक जिले के 1120 गांव बंद आन्दोलन के तहत् गांवो से बन्द के समाचार है । डोडवाड़ी गांव आज बंद रहा जिसमें गांव से कोई भी उत्पाद शहर में नई भेजा जाएगा जिसमें दूध फल सब्जी अनाज आदि फ़सलें गाँव में ही रहेंगे शहर में नहीं भेजेंगे ।जिसमे जिला अध्यक्ष गोपीलाल चौधरी घासी लाल जाट रामचंद्र नंदा बैरवा सीताराम जाट भंवर लाल सैन पप्पू शर्मा रामलाल शर्मा ने समर्थन दिया ।
वही खोड़ा का खेड़ा गांव से किसान शहर की ओर भी नहीं जा रहे हैं। गांव बंद आंदोलन का असर संपूर्ण टोंक जिले में दिखाई दे रहा है।मालपुरा के बरोल, सांस गांव बंद आन्दोलन का असर दैखा।गिर गया ।
टोंक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/