TONK // लोकदेवता बाबा रामदेवजी के रुनिजा धाम के लिए 600 किलोमीटर की 15 दिवसीय यात्रा

टोंक में लोकदेवता बाबा रामदेवजी के रुनिज़ा धाम के लिए टोंक जिला मुख्यालय पर आज 41 वीं पदयात्रा धूमधाम से श्रद्धापूर्वक रवाना हुई।

बाबा रामदेव के जयघोष के बीच रामकृष्ण मंदिर से पूजा-अर्चना व ध्वज पताका के साथ रवाना हुई। पिछले 41 सालों से पदयात्रा पर जा रहे गुलाबचंद महावर ने बताया कि यह पदयात्रा 15 दिवसीय में 600 किलीमोटर की दूरी तय कर वहां पहुचेगी।

तदुपरांत फलोदी चौराहा होकर रामदेवरा (जैसलमेर) स्थित लोक देवता बाबा रामदेव की समाधी के दर्शन कर प्रदेश में अमन-चैन, शांति एवं सदभावना की कामना करेगी।इस दौरान कानून व्यवस्था के मध्यनजर रखते हुए पुलिस जाप्ता मौजूद रहा।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
टोंक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट