TONK // टोंक में महिलाओं का उत्साह, रोडवेज ने लगाईं अतिरिक्त बसें

भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन पर इस बार राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा* ने महिलाओं को बड़ी सौगात दी है। इस बार महिलाओं को एक दिन नहीं बल्कि दो दिन निशुल्क यात्रा का लाभ मिल रहा है, टोंक में जिला मुख्यालय स्थित केंद्रीय बस स्टैंड पर सुबह से ही महिलाओं की भीड़ लगी हुई है और वह अपने-अपने भाइयों की कलाइयों पर राखी बांधने के लिए जा रही है।

रोडवेज प्रबंधन द्वारा भी महिलाओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए जहां अतिरिक्त बसें लगाई गई है ताकि बिना किसी परेशानी के वह अपने भाइयों के घर पहुंच कर राखी का त्यौहार मना सके। निशुल्क यात्रा कर रही महिलाएं जहां उत्साहित है, साथ ही मुख्यमंत्री का भी आभार व्यक्त करती नजर आ रही है।
महिलाओं का कहना है कि पहले भी राखी पर एक दिन की निशुल्क यात्रा का लाभ मिल रहा था, लेकिन यात्रा का लाभ लेने के बाद उसी दिन वापस लौटने की जद्दोजहद में भाई के घर रुक नही सकती थी, लेकिन इस बार मुख्यमंत्रीजी ने दो दिन निशुल्क यात्रा का तोहफा दिया है जो बहुत ही महत्वपूर्ण है, अब महिलाएं एक दिन अपने भाई के घर रुककर अगले दिन इस योजना का लाभ लेकर अपने ससुराल लौट सकती है।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
टोंक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट
DUNGARPUR // सागवाड़ा में रक्षाबंधन और विश्व आदिवासी दिवस का भव्य जुलूस