TONK // ग्राम पंचायत दाखिया में रात्रि चौपाल, कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने अफसरों को दिए तुरंत समाधान के निर्देश

टोंक जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत दाखिया में रात्रि चौपाल आयोजित की गई। रात्रि चौपाल में रास्ते की समस्या, पीएम आवास में नाम जोड़ने, पेयजल आपूर्ति, मोती सागर बांध की नहरों की सफाई करवाने जैसी समस्याएं सामने आई। जनसुनवाई में जिला कलेक्टर ने कहा कि अधिकारी ग्रामीणों की समस्याओं का हल तत्काल एवं गुणवत्तापूर्ण करें। उन्होंने उपखंड अधिकारी हुक्मीचंद रोहलानिया को विभागों से समस्याओं के निस्तारण की रिपोर्ट लेने के निर्देश दिए।

जनसुनवाई में जिला कलेक्टर ने संवेदनशीलता से ग्रामीणों की सार्वजनिक एवं व्यक्तिगत समस्याओं को सुना। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी राज्य सरकार की मंशानुसार आमजन की समस्याओं का मौके पर समाधान करें, और पात्र लोगों को सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं का लाभ प्रदान करें। उन्होंने जल संसाधन विभाग के अधिकारी के रात्रि चौपाल में नहीं आने को गंभीरता से लिया और नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने विद्यालय की पीईईओ अनिता जांगिड़ एवं आंगनबाड़ी की महिला सुपरवाइजर से ग्राम पंचायत में जर्जर भवनों तथा मरम्मत योग्य भवनों की जानकारी ली।रात्रि चौपाल में कलेक्टर ने सभी समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण करवाएं जाने का ग्रामीणों को आश्वासन दिया। जनसुनवाई के दौरान तहसीलदार मानवेंद्र जायसवल, विकास अधिकारी सविता राठौड़, एडीईओ चौथमल चौधरी, सीएमएचओ शैलेंद्र चौधरी जिला कलेक्टर के निजी सहायक मुकेश चौधरी समेत ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
टोंक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट
TONK // 1200 से अधिक मतदाताओं वाले मतदान केन्द्रों का होगा पुनर्गठन