TONK // स्तनपान को लेकर जागरूकता के साथ सेवा भी, इनरव्हील क्लब टोंक ने मनाया विश्व स्तनपान दिवस

टोंक में विश्व स्तनपान दिवस के अवसर पर इनरव्हील क्लब टोंक द्वारा महिला चिकित्सालय में जाकर महिलाओं को उनकी जरूरत का सामान खाद्य सामग्री और फलों का वितरण किया गया। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष श्वेता सिंघल ने कहा की वो हर वर्ष इस दिवस को धूमधाम से मनाते हे,मिल्क बैंक आकर वो उन महिलाओ का सम्मान करते हे जो मिल्क डोनेट करती हे उन्होंने स्तनपान की महत्वता पर प्रकाश डालते हुए कहा की एक साल से ज़्यादा स्तनपान कराने से स्तन कैंसर, डिम्बग्रंथि के कैंसर, उच्च रक्तचाप और टाइप 2 मधुमेह का खतरा कम हो सकता है। इसके अलावा, लंबे समय तक स्तनपान कराने से शिशु को शांत रहने में मदद मिल सकती है और परेशानी के समय उसे आराम मिल सकता है।

वरिष्ठ महिला चिकित्सक डॉ गीता माहेश्वरी ने कहा की अपने बच्चे को अपने स्तन से दूध निकालने के लिए उसे दूध पिलाएँ। मां का दूध शिशुओं को बीमारियों से बचाने के लिए भी एक प्राकृतिक सुरक्षा कवच की तरह कार्य करता है। उन्होंने इनरव्हील क्लब की सराहना करते हुए कहा की मिल्क डोनेट करने वाली महिलाओ का सम्मान कर वो इस अभियान को आगे बढ़ाने में मदद कर रही है।
सचिव स्नेहा बम्ब ने कहा की विश्व स्तनपान दिवस हर साल1 अगस्त से 7 अगस्त तक 1990 के इनोसेंटी घोषणापत्र की स्मृति में मनाया जाता है। इस अवसर पर दीपिका सिंघल, मंजू गर्ग, उषा जैन, सुनीता वर्मा, अंजू कक्कड़, सीता बजाज, रिजवाना अहमद, सरिता विजय मौजूद थी।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
टोंक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट
TONK // टोंक जिला कलेक्टर ने हर घर तिरंगा और राजकीय भवनों की मरम्मत को लेकर की समीक्षा बैठक