TONK // टोंक: विश्व स्तनपान दिवस पर इनरव्हील क्लब ने महिला चिकित्सालय में किया फल और खाद्य सामग्री का वितरण

TONK

TONK // स्तनपान को लेकर जागरूकता के साथ सेवा भी, इनरव्हील क्लब टोंक ने मनाया विश्व स्तनपान दिवस

TONK
TONK

टोंक में विश्व स्तनपान दिवस के अवसर पर इनरव्हील क्लब टोंक द्वारा महिला चिकित्सालय में जाकर महिलाओं को उनकी जरूरत का सामान खाद्य सामग्री और फलों का वितरण किया गया। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष श्वेता सिंघल ने कहा की वो हर वर्ष इस दिवस को धूमधाम से मनाते हे,मिल्क बैंक आकर वो उन महिलाओ का सम्मान करते हे जो मिल्क डोनेट करती हे उन्होंने स्तनपान की महत्वता पर प्रकाश डालते हुए कहा की एक साल से ज़्यादा स्तनपान कराने से स्तन कैंसर, डिम्बग्रंथि के कैंसर, उच्च रक्तचाप और टाइप 2 मधुमेह का खतरा कम हो सकता है। इसके अलावा, लंबे समय तक स्तनपान कराने से शिशु को शांत रहने में मदद मिल सकती है और परेशानी के समय उसे आराम मिल सकता है।

TONK
TONK

वरिष्ठ महिला चिकित्सक डॉ गीता माहेश्वरी ने कहा की अपने बच्चे को अपने स्तन से दूध निकालने के लिए उसे दूध पिलाएँ। मां का दूध शिशुओं को बीमारियों से बचाने के लिए भी एक प्राकृतिक सुरक्षा कवच की तरह कार्य करता है। उन्होंने इनरव्हील क्लब की सराहना करते हुए कहा की मिल्क डोनेट करने वाली महिलाओ का सम्मान कर वो इस अभियान को आगे बढ़ाने में मदद कर रही है।

सचिव स्नेहा बम्ब ने कहा की विश्व स्तनपान दिवस हर साल1 अगस्त से 7 अगस्त तक 1990 के इनोसेंटी घोषणापत्र की स्मृति में मनाया जाता है। इस अवसर पर दीपिका सिंघल, मंजू गर्ग, उषा जैन, सुनीता वर्मा, अंजू कक्कड़, सीता बजाज, रिजवाना अहमद, सरिता विजय मौजूद थी।

https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://x.com/rajsthan15735

टोंक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट ‌

TONK // टोंक जिला कलेक्टर ने हर घर तिरंगा और राजकीय भवनों की मरम्मत को लेकर की समीक्षा बैठक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *