TONK // टोंक में कल मनाया जाएगा रक्षाबंधन, बाजारों में राखियों की धूम, कीमतों में बढ़ोतरी के बावजूद भारी बिक्री

टोंक में जिले भर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भाई बहिनों का पवित्र पर्व रक्षाबंधन का त्योहार कल शनिवार को मनाया जायेगा। बहने अपने भाईयों की कलाईयों पर शुभ मुहूर्त में रक्षा सूत्र बांध कर अपने भाईयों की लम्बी उम्र की कामना करेगी। वहीं बदले मे भाई अपनी बहन को रक्षा का वचन देकर उपहार स्वरूप कुछ भेंट करेंगे।

आज टोंक जिला मुख्यालय के बाजार में सजी रंग बिरंगी राखियों की दुकानें पर महिलाओं। की काफी भीड़ रही। दुकानों पर महंगी से महंगी व सस्ती से सस्ती राखियां उपलब्ध है। बाजार में 5 रूपये से लेकर 300 तक की राखियां बिक रही है। इसके अलावा डायमंड, जरकन, चांदी कुन्दनकी राखियां 700से एक हजार रुपए तक की भी बाजार में बिक रही है।

बाजार में रोनक होने से व्यापारियों में काफी उत्साह है साथ ही पिछली बार की अपेक्षा इस बार कीमतों में 20 प्रतिशत बढ़ोतरी होने के बाद भी राखियां व अन्य सामान राखियां व अन्य सामानो की काफी बिक्री होरही है।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
टोंक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट