Tonk// टोंक में जिला स्तरीय समारोह कार्यक्रम पुलिस लाइन मैदान में हुआ, जलदाय और भू-जल मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने मार्च पास्ट को सलामी देते हुए परेड का निरीक्षण किया

टोंक जिलेभर में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया,, टोंक में जिला स्तरीय समारोह कार्यक्रम पुलिस लाइन मैदान में हुआ,,जहां जलदाय और भू-जल मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने 9 बजे ध्वजारोहण किया,,मंत्री ने मार्च पास्ट को सलामी देते हुए परेड का निरीक्षण किया,,एडीएम रामरतन सोंकरियाँ ने राज्यपाल का सन्देश पढा,, इस दौरान ज़िलें में उत्कृष्ट कार्य के लिए 88 प्रतिभाओं और विरांगनाओं व लोकतंत्र सेनानियों को सम्मानित किया गया,,इसी क्रम में पत्रकारिता के क्षेत्र में ज़िलें से एवन टीवी के टोंक सवांददाता फिरोज़ उस्मानी को भी उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया,
वरिष्ठ पत्रकार मनोज तिवाड़ी को भी सम्मानित किया,,,इस मौके पर मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी,,वही दूसरी और कन्हैयालाल चौधरी ने कांग्रेस के रामसेतु परियोजना के नाम पर जताई गई आपत्ति पर कहा कि कांग्रेस सिर्फ अपने परिवार के नाम पर ही राजी होती है,, कांग्रेस ने कुछ किया नही सिर्फ विरोध करना जानती है,, इस मौके पर टोंक एसपी विकास सांगवान,पूर्व सांसद जोनपुरिया,भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत सिंह मेहता समेत कई लोग मौजूद रहे।
टोक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/