TONK // शोभायात्रा के साथ भागवत कथा का शुभारंभ, श्रवण माह में श्रद्धा का उमड़ा सैलाब
टोंक गांव के समाजसेवी कैलाश पोखर ने बताया कि श्रावण माह मे आज श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए आज सभी ग्राम वासियों ने शुभारम्भ के अवसर पर कलश यात्रा निकाली। जिसमें गांव के महिला , पुरुष व युवाओं ने बड़ी धूमधाम से श्रीमद् भागवत की पूजा अर्चना कर कलश यात्रा के साथ नाचते गाते कथा स्थल पर पहुंचे।

उन्होंने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा एक अगस्त से 7अगस्त तक चलेगी।आज कलश यात्रा भगवान शंकर के मंदिर से ठाकुर जी मंदिर तक निकाली गई। उन्होंने बताया कि कथा वाचक मिश्रीलाल जी महाराज मांदी के मुखारविंद से होंगी जिसका सभी गांव वालों को कथा सुनने का मोका मिलेगा।

इस अवसर पर समस्त ग्राम के कैलाश पोकर, रामेश्वर , राजेंद्र, सत्यनारण , रामधन , रामजीलाल रामस्वरूप सहित सभी ग्रामवासी मोजूद रहे।
टोंक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
BIKANER // ‘युवा संकल्प’ अभियान की शुरुआत शनिवार से