TONK // पार्श्वनाथ भगवान के जय कारो के साथ निर्वाण मोदक चढ़ाया

TONK

TONK // निर्वाण परम सुख हैं क्षमा से सुख और क्रोध और बैर से दुख ही मिलता है

TONK
TONK

TONK – क्रोध जब लंबे समय रहता है तो वह बैर का रूप लेता है और बैर के कारण कई जन्मों तक यह बेर निरंतर चलता रहता है वह जीव नर्कगति सहित दुख ही प्राप्त करते हैं जो क्षमा ,दया, साम्य भाव रखते हैं वह अनेकउच्च गति मुनि, चक्रवती राजा महा मंडलेश्वर राजा सहित बहुत सुख प्राप्त कर एक दिन मोक्ष को भी प्राप्त करते हैं। उनका निर्वाण मोदक चढ़ाया जाता हैं यह मंगल देशना 23वें तीर्थंकर 1008 श्री पार्श्वनाथ भगवान के मोक्ष कल्याणक के अवसर पर आयोजित धर्मसभा में पंचम पट्टाधीश वात्सल्य वारिधी आचार्य श्री वर्धमान सागर जी महाराज ने प्रकट की। राजेश पंचोलिया के अनुसार आचार्य श्री ने प्रवचन में बताया कि श्री पार्श्वनाथ भगवान 10 भव पूर्व मरूभूति थे ओर कमठऔर मरुभूति सगे भाई थे सभी 10 भवो की विवेचना में बताया कि क्रोध बेर का स्थाई रूप लेने से जीव अनेक भवों तक दुख ही दुख प्राप्त करता है ।

TONK –  आचार्य वर्धमान सागर जी संघ सानिध्य में 23वें तीर्थंकर श्री पार्श्वनाथ भगवान का पंचामृत अभिषेक पूजन भक्ति भाव से कर मोक्ष कल्याणक पर मोदक लाडू चढ़ाया गया।आचार्य श्री ने सभी भगवान के सही नाम उच्चारण करने की नसीहत दी।लौकिक जीवन में बहुत अधिक प्रसन्न होने पर आप मिठाई लड्डू वितरित करते हो उसी प्रकार भगवान के मोक्षकल्याणक की खुशी प्रसन्नता कारण मोदक लड्डू चढ़ाया जाता हैं क्योंकि निर्वाण का सुख परम सुख है इसके पूर्व आचार्य श्री सभी साधुओं अन्य कॉलोनी आदर्श नगर गए जहां पर श्री पार्श्वनाथ भगवान का भव्य पंचामृत अभिषेक 23 से अधिक द्रव्यों से पुण्यार्जक परिवारों द्वारा किया गया।

TONK
TONK

जैन धर्म प्रचारक पवन कंटान व विकास जागीरदार अनुसार धर्म सभा से पूर्व श्रीजी एवं आचार्य शांतिसागर, आचार्य वीर सागर, आचार्य शिव सागर, आचार्य धर्म सागर, आचार्य अजीत सागर महाराज के चित्र अनावरण एवं दीप प्रज्वलन आचार्य श्री का पाद प्रक्षालन एवं जिनवाणी भेंट अमीरगंज नसिया के श्रावकों द्वारा कर बड़े भक्ति भाव से आचार्य वर्धमान सागर जी महाराज की अष्ट द्रव भव्य रूप से सुशोभित भजनों से भक्ति नृत्य करते हुए अर्घ्य समर्पित किए।
जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर पारसनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक महोत्सव बड़े भक्ति भाव पूर्वक निर्वाण काण्ड बोलकर आचार्य श्री के सानिध्य में श्रेष्ठी टीकमचंद, श्यामलाल, धर्मचंद, लालचंद, आशीष कुमार फूलेता परिवार द्वारा निर्वाण लाडू चढ़ाया गया।

https://x.com/rajsthan15735

https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/?hl=en

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

टोंक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट

DHOLPUR // कांग्रेस सेवादल संगठन की प्रदेश कार्यसमिति बैठक सम्पन्न

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *