TONK // आचार्य श्री 108 वर्धमान सागर जी महाराज का जिलाध्यक्ष चंद्रवीर सिंह चौहान ने आशीर्वाद प्राप्त किया

TONK – जैन नसियां में चातुर्मास कर रहे वात्सल्य वारिधि आचार्य श्री 108 वर्धमान सागर जी महाराज का जिलाध्यक्ष चंद्रवीर सिंह चौहान ने आशीर्वाद प्राप्त किया, साथ ही जिलेवासियों की सुख समृद्धि की कामना की ।। जिला अध्यक्ष चंद्रवीर सिंह चौहान ने कहा कि चातुर्मास में संतों का सानिध्य हमें धर्म, मानव सेवा व विश्व कल्याण की ओर अग्रसर होने की प्रेरणा देता है। यह अवसर आत्मचिंतन, आत्मशुद्धि व सत्संग का अनुपम संगम होता है।
इस अवसर पर जिला प्रमुख सरोज बंसल , पूर्व सभापति लक्ष्मी जैन, जिला महामंत्री प्रभु बाड़ोलिया, विष्णु शर्मा, जिला उपाध्यक्ष शैलेंद्र चौधरी, बबलू टैंकर,जिला मंत्री बीना छामुनिया, कार्यालय मंत्री ओमप्रकाश पाण्डे, चरण सिंह चौधरी, मनीष सिसोदिया, पंकज पहाड़िया, सुरेश काचरिया, दशरथ भाटी , विनायक जैन, रामदयाल जाट, भगवान चाड , हेमराज असवार सहित अन्य उपस्थित रहे।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/?hl=en
टोंक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट