TONK // आकांक्षी ब्लॉकों के चहुंमुखी विकास को गति देेने एवं जन कल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम पंक्ति तक पहुंचाने का कार्य किया

TONK – टोंक जिले कृषि ऑडिटोरियम में जिला स्तरीय संपूर्णता अभियान समारोह का आयोजन किया गया। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी और भूजल विभाग के मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने कहा कि आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम की शुरुआत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2023 में की थी। इससे आकांक्षी ब्लॉकों के चहुंमुखी विकास को गति देेने एवं जन कल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम पंक्ति तक पहुंचाने का कार्य किया गया।
इस दौरान मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने जिले की महिला एवं बाल विकास में गर्भवती महिलाओं के पोषण एवं कृषि विभाग के मृदा स्वास्थ्य कार्ड के निर्धारित पैरामीटर को नियत समय पर शत प्रतिशत प्राप्त करने पर अभियान से जुड़े फ्रंटलाइन वर्करर्स को बधाई दी।
TONK – कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्य के पिछड़े जिलों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए महत्वपूर्ण कार्यक्रम प्रारंभ किये है।
निवाई-पीपलू विधायक रामसहाय वर्मा ने कहा कि आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री अवार्ड के चयन के लिए दूसरे चरण में पीपलू ब्लॉक को भारत के शीर्ष 15 आकांक्षी ब्लॉकों में शामिल होना एवं राज्य में अग्रणी तीन जिलों में स्थान प्राप्त करना गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि सभी विभाग समन्वय बनाकर काम करें, ताकि जिले को विकास के अग्रणी पायदान पर लाया जा सके।
इस दौरान पीपलू प्रधान रतनी देवी चंदेल, पूर्व सभापति लक्ष्मी जैन, सीईओ परशुराम धानका, उपखंड अधिकारी पीपलू गणराज बड़गौती, विकास अधिकारी राजेश्वरी यादव, आईसीडीएस की उपनिदेशक सरोज मीणा, कृषि विभाग के संयुक्त वीरेंद्र सिंह सोलंकी समेत अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/?hl=en
टोंक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट