TONK // टोंक में भारी बारिश के बीच जिला प्रशासन मुस्तैद

TONK // जिला कलेक्टर एवं एसपी ने बीसलपुर बांध और मोती सागर बांध का निरीक्षण कर सुरक्षात्मक उपायों का जायजा लिया

TONK
TONK

TONK- टोंक जिले में लगातार हो रही भारी बारिश के बीच जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है। जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीणा ने बुधवार को जिले के बीसलपुर बांध एवं मोती सागर बांध पर पर्यटकों की आवाजाही को लेकर किए गए सुरक्षात्मक उपाय का जायजा लिया। जिला कलेक्टर ने बीसलपुर बांध के अभियंताओं को दह में होने वाले हादसों को रोकने के लिए जाली लगाने के निर्देश दिए, साथ ही लोगों को जागरूक करने के लिए आमजन को इन इलाकों में प्रवेश न करने, ऐसे क्षेत्रों से दूर रहने की अपील की बार-बार मुनादी करने के लिए निर्देशित किया।

जिला कलेक्टर ने मोती सागर बांध के ऊपर लोगों की आवाजाही नहीं हो, इसके लिए उपखंड अधिकारी देवली रूबी अंसार को बैरिकेटिंग करने और पुलिस जाप्ता तैनात करने के निर्देश दिए। एसपी ने पुलिस उपाधीक्षक देवली को बीसलपुर बांध व दह के आसपास पुलिस जाप्ता तैनात करने एवं गश्त बढ़ाने पर जोर दिया। निरीक्षण के दौरान जल संसाधन विभाग के अभियंता, तहसीलदार, नायब तहसीलदार दूनी एवं धुआंकला भी मौजूद रहे।

https://x.com/home

https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/?hl=en

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

टोंक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट

BADI // डॉ. केशव चंद्र मंगल की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित

BANSWARA // गढ़ी में 296 बीएलओ का प्रशिक्षण सम्पन्न

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *