TONK // डिग्गी में 31 जुलाई से लक्खी मेले का आगाज़ जिला कलेक्टर और एसपी ने व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण, 5 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना

टोंक जिले की प्रसिद्ध धार्मिक नगरी डिग्गी में 31 जूलाई से शुरू हो रहे 60वें लक्खी मेले को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं, इसी सिलसिले में मंगलवार को जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल और एसपी राजेश मीणा ने डिग्गी पहुंचकर मेले की सुरक्षा व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया।

कलेक्टर ने कंट्रोल रूम, पार्किंग और भीड़ नियंत्रण के इंतज़ामों का जायज़ा लिया और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। कल्याण महाराज मंदिर परिसर में यात्रियों के प्रवेश-निकासी, सुरक्षा घेराबंदी और ट्रैफिक व्यवस्था पर भी विस्तृत चर्चा की गई। इस मौके पर एडीएम विनोद मीणा, एएसपी मोटाराम बेनीवाल, एसडीएम अमित चौधरी, वृताधिकारी आशीष प्रजापत एवं तहसीलदार पवन मातमा सहित सहित प्रशासनिक अमला मौजूद रहा… कलेक्टर व एसपी ने मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारीयों और पुजारियों से मुलाकात कर व्यवस्थाओं को और मजबूत करने के निर्देश दिए।

दर्शन से पूर्व कल्याण महाराज के समक्ष शीश नवाकर प्रदेश की समृद्धि की कामना की गई, मंदिर पुजारी लेखराज शर्मा ने दूशाला ओढ़ाकर एसपी व कलेक्टर को सम्मानित किया 4 अगस्त को जयपुर के चौड़ा रास्ता स्थित ताड़केश्वर महादेव मंदिर से शुरू होने वाली पदयात्रा में करीब 5 लाख श्रद्धालुओं के डिग्गी पहुंचने की संभावना है।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
टोंक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट