TONK // चातुर्मास महोत्सव में समाधि के बाद मुनि विशाल सागर जी को प्रदेशभर से दी गई विनयांजलि

श्री आदिनाथ दिगंबर जैन नसिया में चल रहे चातुर्मास महोत्सव के दौरान रविवार को मुनि विशाल सागर जी महाराज की उत्कृष्ट एवं क्षमता पूर्वक समाधि मरण के उपरांत प्रदेश भर के लोगों ने विनयांजलि प्रकट की।

इस मौके पर सोमवार को आचार्य श्री वर्धमान सागर महाराज, मुनि हितेंद्र सागर महाराज, मुनि चिंतन सागर महाराज, मुनि मुमुक्ष सागर महाराज, मुनि प्रणीत सागर महाराज, मुनि प्रभव सागर महाराज, आर्यिका विचक्षण, आर्यिका देवधि, आर्यिका दर्शना, आर्यिका पद्मयशी, आर्यिका दिव्ययशमति, आर्यिका महायशमति, आर्यिका देशनामति, आर्यिका निर्मोहमति, आर्यिका पूर्णिमा, आर्यिका वात्सल्य, आर्यिका विलोक, आर्यिका शुभमति, आर्यिका चैत्यमति ने अपनी अपनी बारी से अलग-अलग शब्दों में विनयांजलि प्रकट कि।
इस मौके पर गृहस्थ अवस्था के बेटे अंकेश जैन जोबनेर, सुमन जैन जोबनेर, मीनाक्षी जैन निवाई, कमल सर्राफ, विनोद सर्राफ और सुरेंद्र अजमेरा सहित कई लोगों ने विनयांजलि प्रकट किए।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
टोंक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट