Tonk// अकबर खान ने अपने स्वयं की और से आर्थिक रूप से असहाय ज़रूरतमंदों को गर्म रजाईयों का किया वितरण

टोंक में आज धन्ना तलाई चौराहे पर अध्यक्ष, रेल लाओ संघर्ष समिति, अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अकबर खान ने अपने स्वयं की और से आर्थिक रूप से असहाय ज़रूरतमंदों को गर्म रजाईयों का वितरण किया।इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अकबर खान ने बताया है कि मैं हर साल अपनी और से आर्थिक रूप से असहाय ज़रूरतमंदों को गर्म रजाईयों का वितरण करता हूँ जहां उस आर्थिक रूप से ज़रूरतमंद की ज़िंदगी कैसे गुजरती होगी जो साधारण चादर के सहारे इस कड़ाके की ठंड शीत लहर में कैसे अपनी रात गुजारते हैं इस उद्देश्य से इन ज़रूरतमंदों को मैं हर वर्ष अपनी और से गर्म रजाईयों का वितरण करता हूँ।
इस अवसर उनके साथ वितरण कार्यक्रम मे मोहम्मद रशीद, रामस्वरूप चौधरी, हरीश गुर्जर, कयामउद्दीन रंगरेज,अबू हमज़ा , फिरोज नागौरी, रामनिवास, आसिफ खान, अजीज उल्लाह, शेखु बाबा,इमरान,शाहरूक, शिवसिंह, आशीष आदि मोजूद रहै ।
टोंक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/