TONK // रहमानपुरा में लगा हरियाली का संकल्प, उपखंड अधिकारी ने पौधारोपण से दी पर्यावरण सुरक्षा की सीख

खबर टोंक जिले के उनियारा उपखंड का उपखंड स्तरीय हरियालो राजस्थान कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत झुण्डवा के ग्राम रहमानपुरा में किया गया। राज्य सरकार के फ्लैगशिप कार्यक्रम हरियालो राजस्थान वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उपखण्ड अधिकारी शत्रुघ्न सिंह गुर्जर ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए। वर्षाकाल में अधिक से अधिक पौधे लगाने और उनकी देखभाल करने का आह्वान किया।

वृक्षों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा पौधे पर्यावरण के संतुलन और भविष्य के लिए जरूरी हैं । इस अवसर पर रहमानपुरा के चारागाह में पौधे लगाए गए। कार्यक्रम में विकास अधिकारी शंकर लाल, तहसीलदार धर्मेंद्र तसेरा, नायब तहसीलदार रामप्रसाद मीणा, रेंजर वन विभाग, महिला एवं बाल विकास अधिकारी गरिमा शर्मा, सरपंच विमल हरिजन आदि उपस्थित रहे।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
देवली उनियारा से उमेश सोनी की रिपोर्ट
ALWAR // अलवर में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान, लगे 10 लाख पौधे
TONK // कलर थैरेपी से करें णमोकार मंत्र जाप, दूर होंगे दुख और पीड़ा