TONK // आचार्य श्री बोले – पंच परमेष्ठि जाप में छुपा है रंगों का चमत्कार

टोंक में णमोकार मंत्र का जाप कलर थेरेपी के अनुसार किया जा सकता है। आचार्य श्री ने कहा कि णमोकार महामंत्र में पांच पद होते है जो कि कलर थेरेपी का कार्य करते है। जिसमें श्वेत कलर णमो अरिहंताणम के जाप्य करने के लिए, लाल कलर णमो सिद्धाणम के जाप्य करने के लिए, हरा कलर णमो आईरियाणम के जाप्य के लिए, नीला कलर णमो उवज्झायाणम के जाप्य के लिए तथा काला कलर णमो लोए सवसाहूणम के जाप के लिए किया जाता है।

जिस प्रकार जैन धर्म ध्वज में पांच कलर होते है उसी प्रकार आप पंच परमेष्ठि का जाप इन कलर की माला के माध्यम से कर सकते है। यह एक प्रकार से कलर थैरेपी का कार्य करता है। इसके जाप्य करने से सारे दुख पीड़ाएं खत्म हो जाती है। आचार्य श्री के प्रवचन से पूर्व मुनि श्री प्रभव सागर जी महाराज का प्रवचन हुआ मुनि श्री ने छहढाला के की महिमा बताई। सात तत्व जीव, अजीव, आस्त्रव, बंध, संवर, निर्जरा व मोक्ष तथा चार कषाय क्रोध, मान, माया, लोभ के बारे में बताया।

समाज के धर्म प्रचारक पवन कंटान व विकास जागीरदार अनुसार धर्म सभा में श्रीजी और पूर्वाचार्य का चित्र का अनावरण दीप प्रज्वलन श्रीजी मार्जन समिति आदर्श नगर के सदस्यों द्वारा किया जाकर आचार्य श्री के चरण प्रक्षालन कर जिनवाणी भेंट की एवं भक्तिमय भजनों पर बड़े भक्ति भाव से भक्ति नृत्य करते हुए श्रद्धालुओं अष्टद्रव्य समर्पित किया एवं सुनील सर्राफ ने पूजन व्यवस्था में सहयोग किया।
आचार्य श्री संघ के आहार के चौके लगाने के लिए बाहर के नगरों से काफी भक्त पधार रहे हैं टोंक सहित इंदौर पारसोला निवाई के चौके लगे हैं, पारसचंद, शनिवार को छोटू जी विजय नगर वाला परिवार को आज आचार्य श्री का आहार कराने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
टोंक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट