TONK// सचिन पायलट धन्ना तलाई ड्रेनेज सिस्टम का शिलान्यास करने के लिए पहुँचे धन्ना तलाई

आज गुरुवार को एक दिवसीय टोंक दौरे पर आए कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव, टोंक विधायक सचिन पायलट का धन्ना तलाई ड्रेनेज सिस्टम का शिलान्यास करने के लिए धन्ना तलाई पहुँचे । जहां पर अध्यक्ष, रेल लाओ संघर्ष समिति, अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं समाजसैवी अकबर खान ने पायलट का ऐतिहासिक रूप से ज़बरदस्त तैयारियों के साथ जेसीबी से पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया।
साथ अकबर खान ने उन्हें 51 किलो की माला पहनाकर व भव्य स्वागत आतिशबाजी ढोल नगाड़ों डीजे की आवाज़ के साथ किया।इस अवसर पर रामस्वरूप चौधरी, पार्षद फिरोज नागौरी, हरीनारायण मीणा, कयामउद्दीन रंगरेज, रशीद मोहम्मद, रामकेश शर्मा,शाहरुख़, सोनाक्षी, हर्षिता, मोहिनी, संगीता, मीना देवी, मोनिका, साक्षी, रामप्यारी, आदि मौजूद रहे।
टोंक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
BARAN// संभागीय आयुक्त ने भेड़ पालकों से संवाद कर सुनी समस्याएं।
BARAN// रारोती का उच्च प्राथमिक विद्यालय हुआ जर्जर शासन एवं प्रशासन का नहीं कोई ध्यान