TONK// सरकार व पीएचक्यू की मंशानुसार क्राइम कंट्रोल पर रहेगा फोकस

TONK

TONK// सरकार व पीएचक्यू की मंशानुसार क्राइम कंट्रोल पर रहेगा फोकस

TONK
TONK

राजस्थान सरकार की ओर से हाल में किए स्थानांतरण के बाद टोंक एसपी के रुप में पदस्थापित भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी राजेश कुमार मीणा ने बुधवार को टोंक पुलिस कप्तान का पदभार संभाल लिया। जहां उन्होंने राज्य सरकार व पुलिस मुख्यालय के निर्देशों की पालना प्राथमिकता करते हुए जिले में अपराधों के नियंत्रण व अवैध बजरी खनन और नशे को लेकर भी कड़ी और प्रभावी कार्रवाई करेंगे.

बता दे की राजेश कुमार मीणा को डीग एसपी के पद टोंक ट्रांसफर किया गया था, जबकि टोंक एसपी विकास सांगवान का धौलपुर तबादला हुआ था, नवनियुक्त एसपी राजेश कुमार मीणा बुधवार को पदभार ग्रहण से पूर्व पुलिस लाईन के अंवेषण भवन पहुंचे, जहां पुलिस प्रोटोकॉल के तहत उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, इसके बाद एएसपी बृजेन्द्र सिंह भाटी और मोटाराम बेनीवाल ने बुके भेंट कर उनका स्वागत किया। एसपी मीणा ने एडिशनल एसपी और जिले के सभी पुलिस सर्किल ऑफिसर के साथ औपचारिक वार्ता के बाद बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर अपना पदभार ग्रहण किया। चार्ज ग्रहण करने के बाद मिडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि टोंक के पैटर्न की स्टडी के बाद राजस्थान पुलिस की प्राथमिकताओं के आधार पर काम किया जायेगा। उन्होंने कहा कि पुलिस लॉ एन्ड ऑर्डर, संगठित अपराध ज़िले में अवैध खनन और नशे के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करेगी।

टोंक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट

https://x.com/rajsthan15735

https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

TONK // णमोकार मंत्र में अरिहंत ,सिद्ध ,आचार्य ,उपाध्याय और साधु पांचो परमेष्ठी निहित है -आचार्य श्री वर्धमान सागर जी

BIKANER// खरीफ की फसलों में कातरा कीट के प्रकोप: कृषि विभाग व कृषि वैज्ञानिकों की टीम ने किया रैपिड रोविंग सर्वे

BANSWARA// घरेलु से कोमर्शियल गैस सिलेंडर में हो रही थी अवैध रिफिलिंग

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *